Online Gaming Loss Case : शिक्षक ने गंवाए सवा करोड़ रुपये…प्लॉट और खेत बेचकर भी नहीं बची जिंदगी की जमा-पूंजी…

Online Gaming Loss Case
Online Gaming Loss Case : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जूनियर स्कूल के शिक्षक फूलचंद ने सिर्फ 9 महीनों में ऑनलाइन गेमिंग की लत में सवा करोड़ रुपये गंवा दिए। (Online Gaming Loss Case) अब वे भारी कर्ज तले दब गए हैं और परिवार को आर्थिक व मानसिक संकट से गुजरना पड़ रहा है।
वेतन और कर्ज भी डूबा
फूलचंद ने अपनी सैलरी से 31 लाख रुपये का कर्ज लिया और अलग-अलग जगहों से उधार भी लिया। कुल मिलाकर उन पर 49 लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज चढ़ गया। परिवार और रिश्तेदारों के दबाव के कारण उन्हें घर से अलग कर दिया गया और अब वे अपनी मां, पत्नी और बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रहे हैं।
कैसे लगी लत?
नवंबर 2024 में उन्होंने रमी सर्किल, खेल प्ले रमी, रमी वार्स और दमन मोबाइल ऐप पर खेलना शुरू किया।
पहले 7 लाख लगाए → 18 लाख रुपये रिटर्न मिले
इसी के बाद गेमिंग की लत गहरी हो गई
रात-रात भर जागकर खेलते, दोस्तों से उधार और ऑनलाइन लोन लेते रहे
पत्नी ने कई बार नंबर नोट करके दोस्तों को पैसे देने से मना किया, लेकिन आदत नहीं छूटी
सप्ताह भर पहले भी उन्होंने आखिरी बार 1.25 लाख रुपये दांव पर हारे।
परिवार पर संकट
फूलचंद की पत्नी उर्मिला ने बताया कि अब हालात इतने खराब हैं कि बच्चों की फीस, खाने-पीने और कपड़ों के खर्च तक पूरे करना मुश्किल हो गया है। मजबूरी में उन्हें आवासीय प्लॉट और खेती की जमीन भी बेचनी पड़ी।
पुलिस और प्रशासन अलर्ट
नगर क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने कहा कि साइबर थाने की टीम ऐसे मामलों पर नजर रख रही है और शिकायत दर्ज होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह पूरा मामला (Online Gaming Loss Case) समाज के लिए चेतावनी है कि ऑनलाइन गेमिंग सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि लाखों-करोड़ों की बर्बादी का कारण भी बन सकता है।