शेयर मार्केट के नाम पर ऑनलाइन 19 लाख की ठगी

शेयर मार्केट के नाम पर ऑनलाइन 19 लाख की ठगी

Kondagaon crime crime fraud share market fraud accused police arrested

Kondagaon crime crime fraud share market fraud accused police arrested

पुलिस टीम ने भोपाल, गुना, होशंगाबाद से आरोपियों को गिरफ्तार की

कोंडागांव/नवप्रदेश। Kondagaon crime crime fraud share market fraud accused police arrested: कोंडागांव में शेयर मार्केट में लाभ दिलाने के नाम पर युवक से 19 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। मामले पर पुलिस को मिली सूचना के बाद आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। उसके बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने बताया कि (Kondagaon crime crime fraud share market fraud accused police arrested) शेयर मार्केट में लाभ दिलाने के नाम पर युवक से 19 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद एक टीम गठित की गई थी। टीम सूचना के आधार पर भोपाल, गुना, और होशंगाबाद आरोपियों को तलाश में गई। जहां लगातार 3 दिनों तक गठित की गई टीम रेकी करती रही। उसके बाद आरोपियों के संबंध में जानकारी पुख्ता करने के बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में ये शामिल

पकडे़ गए आरोपियों में सौरभ काबारे पिता (Kondagaon crime crime fraud share market fraud accused police arrested) विजय 25 निवासी होशंगाबाद, हितेश वर्मा पिता गोविंदा 24 निवासी भोपाल, कुलदीप शिलावट पिता संतोष 27 निवासी भोपाल, उदित शिलावट पिता संतोष 30 निवासी भोपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि, आरोपियों के पास से स्कूटी, एचपी कंपनी की दो लैपटॉप, 21 मोबाइल फोन, अलग-अलग खातों के 8 डेबिट कार्ड, कुल कीमती तकरीबन 7 लाख जप्त किया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *