Online Fraud : रायपुर में ऑनलाइन गेम के चक्कर में महिला गंवा बैठी 2.45 लाख रुपये

Online Fraud
Online Fraud : छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन गेम (Online Fraud) के जरिए बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। अंबिकापुर की एक महिला ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप में पैसे लगाकर कमाई करने की कोशिश की, लेकिन 2 लाख 45 हजार रुपये गंवा बैठीं। इससे पहले चार महीने पहले उनके पति से भी क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर 65 हजार रुपये की ठगी हो चुकी है।
ऐसे फंसी महिला ऑनलाइन गेमिंग के जाल में
जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर थाना क्षेत्र के पटेलपारा निवासी पुष्पा गुप्ता के पति टेसलाल गुप्ता के मोबाइल पर 14 अगस्त को कॉल आया। कॉल करने वाले ने महिला को ऑनलाइन गेम (Online Fraud) के जरिए जल्दी मुनाफा कमाने का लालच दिया।
पहले कुछ दिनों तक महिला ने 500–1000 रुपये का छोटा निवेश किया और उसे मुनाफा समेत पैसे वापस मिले। इससे उसका विश्वास और बढ़ा। लेकिन 14 से 17 अगस्त के बीच उसने कुल ₹2.45 लाख का निवेश कर दिया। इसके बाद न तो मूलधन वापस आया और न ही मुनाफा।
पुलिस ने दर्ज की FIR
ठगी का अहसास होने पर महिला ने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और डिजिटल धोखाधड़ी (Online Fraud) से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल साइबर सेल और पुलिस आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
बढ़ा परिवार का आर्थिक संकट
पीड़िता ने बताया कि आरोपी लगातार फोन करके भरोसा दिलाते रहे कि छोटा-छोटा निवेश तुरंत मुनाफा देगा। लेकिन रकम बढ़ने के बाद पूरा पैसा डूब गया। पहले ही पति टेसलाल 65 हजार की ठगी का शिकार हो चुके हैं, जिससे परिवार पर आर्थिक संकट और गहरा गया है।
पुलिस ने की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन गेमिंग या निवेश योजनाओं में पैसे लगाने से पहले पूरी सावधानी बरतें। किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज पर विश्वास न करें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।