ऑनलाइन कपड़े मंगाना महिला को पड़ा भारी, खाते से लाखों पार
ऑनलाइन कपड़ा मंगाने के चक्कर में महिला ने गवाएं 2 लाख 30 हजार रुपये, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
कस्टमर केयर द्वारा भेजे गये लिंक को खोलने पर महिला के खाते से ट्रांसफर हो गया लाखों रुपये
रायपुर/नवप्रदेश। ऑनलाइन (Online) कपड़ा मंगाने (Call for cloth) के चक्कर में महिला (Female) के खाते (Accounts) से 2 लाख 30 हजार रुपये (2 lakh 30 thousand rupees) पार (Beyond) हो गये। घटना की रिपोर्ट गंज थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा के पीछे स्टेशन रोड गंज रायपुर निवासी बेबी खुबचंदानी 24 वर्ष पति सत्यदीप खुबचंदानी ने 20 अक्टूबर को सेनइंडिया (Senindia) नाम की ऑनलाइन वेबसाइड (Online webside) से कपड़ा मंगायी थी।
नहीं मिलने पर सेनइंडिया (Senindia) के कस्टमर केयर पर फोन क्रमांक 8101795766 पर फोन कर कपड़ा डिलीवरी के लिए पूछने पर मोबाइल फोन धारक ने मोबाइल फोन क्रमांक 06291 649035 से काल करके 27 अक्टूबर को एक लिंक भेजा और 22 रुपये का पेमेंट करने को कहा।
Shop Clues से आया लेटर, जीत चुके हो 11 लाख, फिर हुआ ये..
प्रार्थियां द्वारा भेजे गए लिंक को खोलने पर एसबीआई बैंक (SBI bank) खाता से लगातार दो बार में खाते से दो लाख 30 हजार रुपये ट्रांसफर हो जाने का मोबाईल फोन पर मेसेज आया। खुद के साथ धोखाधड़ी होने का अहसास हुआ। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।