Online Betting Case ED : ईडी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी एप केस में अभिनेत्री नेहा शर्मा से की पूछताछ
Online Betting Case ED
ऑनलाइन सट्टेबाजी मंच 1एक्सबेट से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में अभिनेत्री और माडल नेहा शर्मा से ईडी ने मंगलवार को पूछताछ की। 38 वर्षीय नेहा शर्मा ईडी के समक्ष पेश हुईं जहां उनका बयान पीएमएलए के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया (Online Betting Case ED)। माना जा रहा है कि नेहा शर्मा इस विवादित सट्टेबाजी एप से कुछ विज्ञापनों के माध्यम से जुड़ी रही हैं, जिसके चलते एजेंसी ने उन्हें तलब किया था।
ईडी (Online Betting Case ED) इस मामले में पहले ही बड़ी कार्रवाई कर चुकी है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना से विस्तृत पूछताछ के बाद उनकी कुल 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। ईडी के अनुसार, यह मामला 1एक्सबेट की भारत में अवैध गतिविधियों और उसके द्वारा भारतीय यूजर्स को प्रभावित करने के लिए किए गए सोशल मीडिया और विज्ञापन प्रचार से जुड़ा है ।
1एक्सबेट, जो कुराकाओ में पंजीकृत है, स्वयं को 18 वर्षों के अनुभव वाला वैश्विक सट्टेबाजी मंच बताता है, लेकिन ईडी का आरोप है कि यह भारत में बिना अनुमति के संचालन कर रहा था। इंटरनेट मीडिया, ऑनलाइन वीडियो प्लेटफार्म, स्पॉन्सर्ड कैंपेन और प्रिंट विज्ञापनों के जरिए प्लेटफार्म भारतीय यूजर्स को लुभाने का काम कर रहा था।
हाल ही में केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी जैसी अवैध गतिविधियों पर सख्ती लाने के लिए एक नया कानून भी पेश किया है। ईडी की जांच टीम ने इस केस में कई नामी हस्तियों से पूछताछ की है।
इसमें क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, अभिनेता सोनू सूद, 1एक्सबेट की भारतीय ब्रांड एंबेसडर उर्वशी रौतेला, तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती और बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा शामिल हैं। एजेंसी की जांच जारी है और 1एक्सबेट से जुड़े वित्तीय लेन-देन की गहराई से पड़ताल की जा रही है।
