OnePlus On Samsung : OnePlus ने Samsung को किया ट्रोल, कंपनी के सबसे पावरफुल फोन को लेकर कही ये बात

OnePlus On Samsung : OnePlus ने Samsung को किया ट्रोल, कंपनी के सबसे पावरफुल फोन को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली, नवप्रदेश। Samsung ने अपने प्रीमियम फोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Galaxy Unpacked 2023 इवेंट में Samsung Galaxy S23 सीरीज को पेश किया है।

ये फोन्स कंपनी के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन्स (OnePlus On Samsung) हैं। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई। इससे दुनिया भर के फैन्स  ने नए फोन लॉन्च को लाइव देखा। 

OnePlus ने भी नए फोन लॉन्च को लेकर सैमसंग का मजाक उड़ाया है। कंपनी ने ट्वीट करके Samsung Galaxy S23 Ultra का मजाक बनाया है। एंड्रॉयड फोन सेगमेंट में ये काफी महंगा फोन है। इसका सीधा मुकाबला Apple के iPhone Pro Max मॉडल्स से होगा।

ट्वीट्स में OnePlus ने सैमसंग को बढ़िया डिशवॉशर, वैक्यूम क्लीनर, टीवी, माइक्रोवेव, वॉशर्स और एयर प्यूरिफायर्स बनाने के लिए प्रशंसा की है। 200-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा पेश करने के लिए भी Samsung का मजाक बनाया है लेकिन, ये प्राइसिंग से खुश नहीं (OnePlus On Samsung) है। 

Galaxy S23 Ultra की कीमत का मजाक उड़ाते हुए कंपनी ने OnePlus 11 5G को भी प्रोमोट किया. वनप्लस ने कहा है कि इसका आने वाला स्मार्टफोन Pro, Max और Ultra की तरह ओवरप्राइस नहीं (OnePlus On Samsung) होगा। OnePlus खुद के स्मार्टफोन का प्रो वर्जन भी लॉन्च करता है।

पिछले साल कंपनी ने सबसे महंगे OnePlus 10 Pro को लॉन्च किया था। माना जा रहा है कि आने वाले OnePlus 11 की कीमत उससे कम हो सकती है। OnePlus का स्मार्टफोन सैमसंग के प्रीमियम Galaxy S और Z Fold से काफी सस्ता हो सकता है। 

आपको बता दें कि Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत भारत में 1,24,999 रुपये से शुरू होती है। ये कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए है। इसमें 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। जबकि इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये है।

एक और ट्वीट में OnePlus ने पूछा कि वो इसे गैलेक्सी क्यों कहते हैं? इस पर जवाब देते हुए कंपनी ने कहा कि Astronomical प्राइसिंग की वजह से। इसके अलावा सैमसंग ने 200-मेगापिक्सल कैमरा देने और बॉक्स में चार्जर ना देने पर भी कंपनी का मजाक बनाया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *