किसान विरोध टिप्पणी पर सांसद कंगना रनौत ने कहा- मुझे बीजेपी ने फटकार लगाई…
-बीजेपी की सलाह पर कंगना ने तोड़ी चुप्पी, कहा-मुझे डांट पड़ी…
नई दिल्ली। MP Kangana Ranaut: भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद और मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने पार्टी से मिली सलाह पर चुप्पी साध ली है। कंगना रनौत ने हाल ही में किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया था। पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। साथ ही कंगना ने कहा था कि रेप और हत्याएं हो रही हैं। हालांकि बीजेपी ने उनके बयान से असहमति जताई और खुद को इससे अलग कर लिया।
एक इंटरव्यू में कंगना (MP Kangana Ranaut) ने कहा ‘मुझे पार्टी नेतृत्व ने डांटा था और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। मुझे नहीं लगता कि मैं पार्टी की आखिरी आवाज हूं । मैं इतनी पागल या मूर्ख नहीं हूं कि ऐसा सोचूं मुझे अभी भी एक लंबा सफर तय करना है। मुझे लगता है, अगर मैंने वास्तव में पार्टी के उद्देश्यों, पार्टी की स्थिति या नीति को नुकसान पहुंचाया है, तो मुझसे ज्यादा कोई और पीडि़त नहीं हो सकता।
किसान आंदोलन पर क्या बोलीं कंगना?
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत (MP Kangana Ranaut) ने एक इंटरव्यू में कहा किसान आंदोलन के दौरान जो हुआ वो सबने देखा। आंदोलन की आड़ में हिंसा भड़काई गई। रेप हुए। लोगों को मारा जा रहा था और जब सरकार ने तीन कृषि कानून वापस लिए तो सभी दंगाई हैरान रह गए। क्योंकि उनकी योजना बहुत लंबी थी।
ये था बीजेपी का रुख –
कंगना रनौत के इस बयान के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने सफाई देते हुए कहा कि कंगना रनौत के बयान से बीजेपी का कोई संबंध नहीं है। साथ ही किसानों के बारे में बात करना कंगना का काम नहीं है। यह कंगना का निजी बयान है। प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी किसानों के कल्याण के पक्ष में हैं। कंगना रनौत को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। ऐसे शब्दों से बचना चाहिए।