दैनिक नवप्रदेश बिलासपुर संस्करण के 10वें स्थापना दिवस पर कला, साहित्य, संस्कृति और पत्रकारिता के क्षेत्र की विभूतियां हुई सम्मानित

jageshwar yadav chhattisgarh
-समारोह में शहर के गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ पत्रकार कवि, साहित्यकार एवं पत्रकारिता के छात्र हुए शामिल
बिलासपुर/नवप्रदेश। नवप्रदेश के दसवें स्थापना दिवस पर स्वर्गीय लखीराम ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ पूरे मंत्रिमंडल की मौजूदगी में स्थापना दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान ऑडिटोरियम में गणमान्य नागरिक वरिष्ठ पत्रकार, कवि, साहित्यकार मुख्य रुप से भाजपा के कार्यकर्ता और डॉक्टर सी वी रमन विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।

डॉक्टर सीवी रमन विश्वविद्यालय के कुलसचिव शिक्षाविद अरविंद तिवारी को मुख्यमंत्री ने सम्मान किया उसके बाद कार्यक्रम समापन होने के बाद विश्वविद्यालय के स्टूडेंट स्टाफ के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए मंच पर आकर एक फोटो सेशन कराया और स्टूडेंट छात्र-छात्राओं ने सेल्फी लेकर अपनी खुशी जाहिर की। जिससे पूरा ऑडिटोरियम खचाखच भरा हुआ रहा लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा था।











