Omkar Hospital : ओंकार हॉस्पिटल में अंजना सोनवानी को मिली नई जिंदगी

Omkar Hospital : ओंकार हॉस्पिटल में अंजना सोनवानी को मिली नई जिंदगी

Omkar Hospital: Anjana Sonwani got new life in Omkar Hospital

Omkar Hospital

उसलापुर/बिलासपुर/रोहित मिश्रा, विशेष संवाददाता। Omkar Hospital : अंजना सोनवानी पति परस कुमार सोनवानी, उम्र 27 वर्ष, निवास राजनगर,ग्राम अनूपपुर का 23.08.2022 को शहडोल के सरकारी अस्पताल में डिलीवरी का ऑपरेशन हुआ था। मरीज एक महीने तक सामान्य रहा फिर अचानक पेट में दर्द उठा। जॉंच करने पर मरीज के पेट में मवाद पाया गया। इसलिए 01 अक्टूबर 2022 को उनका शहडोल के मेडिकल कॉलेज में दोबारा ऑपरेशन किया गया।

पेट फटकर बाहर आ गई थीं अतडिय़ां

ऑपरेशन होने के बाद मरीज की स्थिति लगातार बिगड़ (Omkar Hospital) रही थी, मरीज की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए मरीज के परिजनों ने दूसरे अस्पताल में ईलाज करवाने का सोचा फिर किसी परिचित से बिलासपुर के उसलापुर में स्थित ओंकार अस्पताल में इलाज करने की सलाह मिली, और मरीज को 11.10.2022 को ओंकार अस्पताल लाया गया और चुंकि मरीज का आयुष्मान कार्ड से ईलाज संभव नहीं हो पा रहा था, तो डॉक्टरों के सलाह और सहयोग से ईलाज और सुबह शाम ड्रेसिंग से जो पेट फटकर अतडिय़ां बाहर आ गई थीं, उसे ठीक किया गया। मरीज अब स्वस्थ हो गई है और डिस्चार्ज होकर जा चुकी है।

परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन का किया आभार व्यक्त

मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन (Omkar Hospital) का आभार व्यक्त किया और सर्जिकल टीम डॉ. अभिषेक मिश्रा, डॉ. श्वेता सब्लानी, डॉ. संजय प्रकाश एवं डॉ. आकाश मिश्रा का धन्यवाद किया। डॉ. अभिषेक मिश्रा व उनकी टीम ऐसे कई गंभीर मरीजों का सफल ईलाज करते आये हैं तथा उच्च मानवता दिखाते हुए कई असहाय मरीजों का नि:शुल्क ईलाज भी किया है। डॉ. मिश्रा क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट है, इस कारण से कई मरीजों का सफल ऑपरेशन कर उन्हें नयी जिंदगी भी दी है। उक्त परिजनों ने डॉ. अभिषेक मिश्रा व उनकी टीम को बधाई व आजीवन स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं भी दी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *