Omicron’s havoc : कोरोना के बढ़़ते मामले चिंतनीय
Omicron’s havoc : भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढऩे लगे है। पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन दो लाख नए मामले सामने आ रहे है जो चिंता का विषय है। इस बीच कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान का कहर भी बढ़ रहा है। महाराष्ट्र और नई दिल्ली में कोरोना के मामले ज्यादा ही बढ़ रहे है। यह गनीमत है कि जिस हिसाब से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उसके अनुपात में कोरोना से मौत बहुत कम हो रही है।
इसकी बड़ी वजह यह है कि देश में अधिकांश लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज लग चुकी है। जिन लोगों ने अभी तक कोरोना की वैक्सीन नहीं ली है उन्ही के लिए खतरा ज्यादा है। इसके बाद भी लोग सबक नहीं सीख रहे है। कोरोना गाईड लाईन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे है। सरकार की चेतावनी के बावजूद न तो लोग मास्क लगा रहे है और न ही दो गज की दूरी का पालन कर रहे है। यही वजह है कि कई राज्य सरकारों को सख्ती बरतनी पड़ रही है। नाईट कर्फ्यू और विकेंड कर्फ्यू लगाना पड़ रहा है।
यदि लोग इसी तरह लापरवाही बरतते रहे तो कोरोना की तीसरी लहर (Omicron’s havoc) का कहर भयावह रूप धारण कर सकता है और कई राज्यों में लॉकडाउन लगाने की नौबत आ सकती है। इस बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर के उन्हे अपने अपने राज्यों में कोरोना गाईड लाईन का सख्ती पूर्वक पालन करने का निर्देश दिया है।
अब यह राज्य सरकारों की जिम्मेदारी बनती है कि वे कोरोना संक्रमण के बढ़ते (Omicron’s havoc) मामलों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी पहल करें। लॉकडाउन की पाबंदियों के हटाए जाने के बाद शादी समारोह बड़े पैमाने पर आयोजित किए जा रहे हैं. हालांकि अब भी शादी में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की ही इजाज़त है लेकिन इस सीमा का हर जगह उल्लंघन किया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों की यह एक वजह हो सकती है।