OMG KRK : मनोज वाजपेयी को 'गंजेड़ी' किसने कहा...फिर ?

OMG KRK : मनोज वाजपेयी को ‘गंजेड़ी’ किसने कहा…फिर ?

OMG KRK: Who called Manoj Bajpayee 'Ganjhedi'... then?

OMG KRK

नई दिल्ली। OMG KRK : फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी ने कमाल आर खान के खिलाफ ‘गंजेड़ी’ कहकर संबोधित किए जाने पर मानहानि का दावा किया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि कमाल आर खान के कारण उनकी छवि धूमिल हुई है। कमाल आर खान ने एक ट्वीट में मनोज बाजपेयी को एक रिव्यू में गंजेड़ी कहकर संबोधित किया था।

अब मनोज वाजपेयी ने मंगलवार को कमाल आर खान के खिलाफ इंदौर के एक कोर्ट में मानहानि का दावा किया है। कमाल आर खान के खिलाफ इसके पहले सलमान खान भी मानहानि का दावा ठोक चुके हैं। खबरों के अनुसार मनोज वाजपेयी ने ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के कोर्ट में कमाल आर खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 500 के अंतर्गत मानहानि का दावा किया है।

कमाल आर खान (OMG KRK) पर क्रिमिनल मानहानि का दावा ठोका गया है। कमाल आर खान ने 26 जुलाई को एक ट्वीट किया था। इसमें मनोज वाजपेयी को गंजेड़ी कहकर संबोधित किया गया था। कमाल आर खान ने कई ट्वीट में मनोज वाजपेयी के शो द फैमिली मैन को टारगेट किया था। कमाल आर खान ने इस शिकायत पर अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दी है।

अपने अंदाज में दी प्रतिक्रिया

बुधवार को उन्होंने एक पोल जारी किया। इसमें लिखा था, ‘क्या आपको लगता है कि अब हर बॉलीवुड वाला अगले 2 वर्षों में मुझपर मानहानि का दावा ठोकने वाला है? कमाल आर खान पर इसके पहले सलमान खान ने मानहानि का दावा ठोका था। उन्होंने राधे योर मोस्ट वांटेड के रिव्यू में भाई को खराब फिल्म बताया था। इसके अलावा उन्होंने सलमान खान पर भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप लगाया था। मनोज वाजपेयी बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है।

KRK की आलोचना भी खूब

मनोज वाजपेयी की फिल्में काफी पसंद की जाती है। वह अपने अभिनय के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीत चुके है। मनोज वाजपेयी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है। इस लिहाज से देखा जाए तो मनोज वाजपेयी के लिए इस तरह के मंतव्य देने वाले कमाल आर खान (OMG KRK) की आलोचना भी खूब हो रही है। हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कमाल आर खान के खिलाफ दर्ज मानहानि का केस कहां तक ​​पहुंचता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *