Olympic Wrestling: सेमीफाइनल में कजाकिस्तान को भारत की पटखनी, रवि कुमार दहिया कुश्ती के फाइनल में पहुंचे

Olympic Wrestling: सेमीफाइनल में कजाकिस्तान को भारत की पटखनी, रवि कुमार दहिया कुश्ती के फाइनल में पहुंचे

Olympic Wrestling: India defeated Kazakhstan in the semi-finals, Ravi Kumar Dahiya reached the final of wrestling

Olympic Wrestling

दीपक भी सेमीफाइनल में, अंशु हारी

टोक्यो। Olympic Wrestling : भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती के पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान के नूरइस्लाम सनायेव को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके साथ ही भारत के लिए एक और पदक पक्का कर लिया है।

रवि ने सेमीफाइनल मुकाबले में नूरइस्लाम को फॉल के माध्यम से 7-9 से हराया। रवि 7-9 से पिछड़ रहे थे लेकिन नूरिस्लाम चोट के कारण आगे खेल जारी नहीं रख सके और इस तरह भारतीय रेसलर रवि ने फाइनल में जगह बनाई।

रवि ने इसके साथ ही टोक्यो ओलंपिक (Olympic Wrestling) में देश का चौथा पदक पक्का कर लिया है। फाइनल में पहुंचने पर उन्हें अब कम से कम रजत पदक मिलेगा। हालांकि, उनकी नजरें स्वर्ण पदक लाने पर होगी।

रवि ने टोक्यो में अपनी शुरूआती बेहतरीन तरीके से की। रवि ने ओपनिंग बाउट में कोलंबिया के ऑस्कर टाइगरेरोस को 13-2 से हराया था। उन्होंने यह बाउट टेकनीकल सुपेरिओरिटी के द्वारा जीती। इसके बाद उन्होंने 1/4 फाइनल मुकाबले में बुल्गारिया के गिओरजी वांगेलोव को 14-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

रवि का सेमीफाइनल में मुकाबला कजाकिस्तान के नुरइस्लाम सनायेव से होगा जबकि दीपक का सामना अमेरिका के डेविड मोरिस टेलर से होगा।

 Olympic Wrestling: India defeated Kazakhstan in the semi-finals, Ravi Kumar Dahiya reached the final of wrestling
Olympic Wrestling

सेमीफाइनल में पहलवान दीपक पूनिया

इस बीच, एक अन्य पहलवान दीपक पूनिया (Olympic Wrestling) ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्रीस्टाइल 86 किग्रा के 1/4 फाइनल मैच में चीन के जुशेन लीन को 6-3 से पटखनी देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

2019 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता दीपक पूनिया हालांकि, बाहर हो सकते थे लेकिन उन्होंने अंतिम 10 सेकेंड में दो अंक बटोरे और टोक्यो में पदक की उम्मीद को बनाए रखा। इससे पहले, राउंड-16 के बाउट में दीपक ने नाइजीरिया के एकेरेकेमे ओगिओमोर को 12-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की थी।

कुश्ती में अंशु मलिक की हार

वहीँ महिला पहलवान अंशु मलिक को अपने पहले मुकाबले में दो बार की विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता बेलारूस की इरिना कुराचकीना के हाथों 2-8 से हार का सामना करना पड़ा।

हालांकि, अगर इरिना फाइनल पहुंचने में सफल रही तो अंशु मलिक के पास रीपेज रूट के जरिए दोबारा प्रवेश करने का अवसर रहेगा। अंशु ने अप्रैल में एशियन ओलंपिक क्वालीफायर्स के दौरान टोक्यो 2020 का कोटा हासिल किया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *