Olympic Women's Boxing : प्री क्वार्टर फाइनल में हार के साथ थमा मैरीकोम का सफर

Olympic Women’s Boxing : प्री क्वार्टर फाइनल में हार के साथ थमा मैरीकोम का सफर

Olympic Women's Boxing: Mary Kom's journey ends with a loss in the pre-quarterfinals

Olympic Women's Boxing

टोक्यो। Olympic Women’s Boxing : छह बार की विश्व चैंपियन भारत की मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम (Mary Kom) यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक में महिला फ्लाईवेट 51 किग्रा भार वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोलंबिया की इंग्रीट लोरेना वालेंसिया के हाथों हार गईं। इसके साथ ही उनका ओलंपिक में सफर थम गया है। भारत की ओर से पदक की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं 38 वर्षीय मैरीकोम को वालेंसिया ने करीबी मुकाबले में 3-2 से हराया।

2012 लंदन ओलंपिक (Olympic Women’s Boxing) की कांस्य पदक विजेता मैरीकोम के इस तरह प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारने से भारत की पदक की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।

मैरीकोम (Mary Kom) ने वालेंसिया को 2019 में विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में 5-0 से हराया था लेकिन उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा।

32 वर्षीय वालेंसिया अपने प्रदर्शन से जहां तीन जजों को प्रभावित करने में कामयाब रहीं वहीं मैरीकोम से दो जज ही प्रभावित हुए।

रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता वालेंसिया को पहले राउंड में चार जजों ने 10-10 अंक दिए जबकि मैरीकोम (Mary Kom) को सिर्फ एक जज ने 10 अंक दिए।

दूसरे और तीसरे राउंड में (Olympic Women’s Boxing) मैरीकोम (Mary Kom) को तीन जजों ने 10-10 अंक दिए जबकि इन राउंड में वालेंसिया को दो जजों ने 10-10 अंक दिए।

हालांकि, पहले राउंड में वालेंसिया को मिली बड़ी बढ़त के आधार पर फैसला मैरीकोम के खिलाफ गया।

मैरीकोम (Mary Kom) का यह आखिरी ओलंपिक हो सकता है। इससे पहले, उन्होंने पहले राउंड में डोमिनिका गणराज्य की मिगुएलिना हेरनांडेज गार्सिया को 4-1 से हराया था लेकिन वह प्री क्वार्टर फाइनल की बाधा पार नहीं कर सकीं और ओलंपिक में उनका सफर यहीं समाप्त हुआ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *