Olympic Incentive Scheme : ओलिंपिक में प्रदेश से देश का प्रतिनिधित्व करने पर मिलेंगे 21 लाख रुपये

Olympic Incentive Scheme : ओलिंपिक में प्रदेश से देश का प्रतिनिधित्व करने पर मिलेंगे 21 लाख रुपये

Olympic Incentive Scheme

Olympic Incentive Scheme

Olympic Incentive Scheme : ओलिंपिक में प्रदेश से देश का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभागियों को अब 21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यह घोषणा (Olympic Incentive Scheme) छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा की बैठक में की।

राज्य सरकार पहले ही निर्णय ले चुकी है कि ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को तीन करोड़, रजत पदक विजेता को दो करोड़ और कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। अब इस नई घोषणा (Olympic Incentive Scheme) से प्रदेश के उन खिलाड़ियों को भी बड़ा लाभ मिलेगा जो देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

राजधानी रायपुर स्थित सर्किट हाउस सभागार में शुक्रवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इनको पहचान दिलाने और निखारने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। खेल अलंकरण समारोह को दोबारा शुरू किया गया है और जल्द ही उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह भी होगा। उन्होंने कहा कि खेलों का बजट बढ़ाने और कॉर्पोरेट क्षेत्र की भागीदारी को प्रेरित करने का भी प्रयास (Olympic Incentive Scheme) किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में खेलो इंडिया के नए परिसरों की शुरुआत की गई है। केंद्र सरकार भी खेलों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर ध्यान दे रही है ताकि एक दशक में भारत खेलों के क्षेत्र में महाशक्ति के रूप में उभर सके। छत्तीसगढ़ में भी राष्ट्रीय स्तर के खेलों के आयोजन के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं (Olympic Incentive Scheme)।

इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष केदार कश्यप, महासचिव विक्रम सिसोदिया और अन्य सदस्य मौजूद रहे। बैठक में वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट प्रस्तुतीकरण, ऑडिटर की नियुक्ति और अन्य अहम एजेंडे पर चर्चा (Olympic Incentive Scheme) की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *