Olympic Hockey : 49 साल बाद भारत अब खेलेगा सेमीफाइनल,इस विश्व चैम्पियन टीम से होगा सामना….
टोक्यो। Olympic Hockey:रविवार का दिन भारत के लिए ओलंपिक के मैदान में काफी अच्छा रहा। एक तरफ जहां ओलंपिक बैडमिंटन में पीवी सिंधु लगातार 2 ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई। वहीं भारत ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गया है।
भारत की पुरुष हॉकी टीम रविवार को ओई हॉकी स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले मुकाबले मेंब्रिटेन को 3-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
भारत (Olympic Hockey) ने तीनों मैदानी गोल किए। जिसमे दिलप्रीत सिंह ने सातवें, गुरजंत सिंह ने 16वें और हार्दिक सिंह ने 57वें मिनट में गोल किया। ब्रिटेन के लिए एकमात्र गोल सैमुएल वार्ड ने 45वें मिनट में किया।
1972 के बाद अब पहुंचा सेमीफाइनल में
भारत ने आज की जीत से 49 साल बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई है। भारत आखिरी बार सेमीफाइनल में 1972 के म्यूनिख ओलिंपिक में जगह बनाई थी, जहां पाकिस्तान ने उन्हें 0-2 से हरा दिया था। भारत ने पुरुष हॉकी में आठ गोल्ड मेडल जीते हैं। भारत का आखिरी गोल्ड मेडल 1980 के मॉस्को ओलिंपिक में आया था। अब भारत की नजर गोल्ड पर है।
इससे भिड़ेगा भारत
सेमीफाइनल में भारत का सामना (Olympic Hockey) विश्व चैम्पियन बेल्जियम से होगा, जिसने तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में स्पेन को 3-1 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया और जर्मनी की टीमें भिड़ेंगी।
जर्मनी ने जहां दिन के पहले मुकाबले में ओलंपिक चैम्पियन अर्जेटीना को 3-1 से हराया वहीं आस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को पेनाल्टी शूटआउट के बाद 3-0 से हराया।