पटरियों से होकर जा रही थी वृद्ध महिला, लोगों के कहने पर लेट गईं, फिर हुआ ये... |

पटरियों से होकर जा रही थी वृद्ध महिला, लोगों के कहने पर लेट गईं, फिर हुआ ये…

old age woman come under goods train, railway track, navpradesh,

old age woman come under goods train

मुंबई/नवप्रदेश। ये वृद्ध महिला (old age woman come under goods train)  पटरियों (railway track) से होते हुए जा रही थी।  इसी दौरान वह मालगाड़ी के नीचे आ गई । लेकिन गनीमत ये रही कि महिला को कछ नहीं  हुआ और वह स्वस्थ है। इस घटना ने एक बार फिर इस कहावत को चिरतार्थ किया है- जाको राखे साइंया, मार सके न कोई।

दरसल जब वृद्ध महिला (old age woman come under goods train) पटरियां (railway track) क्रास कर रह थी उसी वक्त प्लेटफार्म पर खड़ी मालगाड़ी चलने को शुरू हुई। इस पर वृद्ध महिला घबरा गई। लिहाजा लोगों ने उन्हें पटरियों के बीच सीधे लेट जाने की सलाह दी। इससे वृद्ध महिला की जान बच गई।

मालगाड़ी के वृद्ध महिला के ऊपर से निकल जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह वीडियो लोनावला का है। वीडियाे में लाेगों द्वारा महिला को दी जाने वाली सलाह भी सुनई आ रही है। लाेग उसे हिलने डुलने से मना कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *