Officer’s Meeting : छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा और आयुक्त धर्मेश साहू ने अधिकारियों की बैठक ली, निम्म बिंदुओं पर हुई चर्चा

Officer’s Meeting : छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा और आयुक्त धर्मेश साहू ने अधिकारियों की बैठक ली, निम्म बिंदुओं पर हुई चर्चा

Officer’s Meeting

रायपुर, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष  कुलदीप सिंह जुनेजा और आयुक्त धर्मेश कुमार साहू ने 19 मई 2022 को अधिकारियों की मीटिंग (Officer’s Meeting) ली। इस मीटिंग में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। राजीव नगर विकास योजना और रिडेव्हलपमेंट योजना को शीघ्र प्रारंभ करने पर चर्चा हुई।

राजीव नगर आवास योजनान्तर्गत सभी आय वर्ग के लोगों के लिए प्रदेश भर में एक लाख आवासों का निर्माण किया जाना है, जिसके लिए कुछ स्थानों पर भूमि प्राप्त हो गई है व अन्य स्थानों में भूमि का आबंटन विचाराधीन है। योजना प्रारंभ करने सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश (Officer’s Meeting) दिये। 

रिडेव्हलपमेंट योजना में शासन ने 2 एकड़ से अधिक की भूमि पर योजना के लिए मण्डल को नोडल एजेंसी बनाया गया है। बैठक में जानकारी दी गई कि 10 स्थानों पर भूमि के लिए प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।

शासन ने निजी भवन निर्माण एजेन्सियों ने सेल्टरलेस के लिए आरक्षित 15 प्रतिशत भूमि पर निर्माण कर भवन आबंटन के लिए मण्डल को दायित्व सौंपा गया है। अध्यक्ष ने इस पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

आयुक्त ने जीएडी भवनों के निर्माण में विलम्ब के लिए नाराजगी जाहिर की गई व जिन ठेकेदारों ने कार्य पूर्ण नहीं किया, उन्हें निलम्बित करें व अधिकांश स्थानों में पूर्ण हो चुके जीएडी भवनों को संबंधित विभाग को हस्तातंरण (Officer’s Meeting) के निर्देश दिये गये है।

अध्यक्ष जुनेजा ने कार्यो को गुणवत्ता व समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जो भी अधिकारी/कर्मचारी लापरवाही बरतेगा उन्हें नोटिस जारी कर जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।

धर्मेश कुमार साहू ने मण्डल की रिक्त संपत्तियों के विक्रय, अटल विहार योजना में यथास्थिति में रोके गये कार्यों का मूल्यांकन कर जानकारी भेजने व विक्रय की कार्रवाई करने के निर्देश दिये। आयुक्त ने हितग्राहियों की सुविधा के लिए सिटीजन पोर्टल तैयार करने के निर्देश दिये, ताकि उन्हें सभी जानकारियां पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हो सके। उन्होंने शासन के दिशा निर्देशानुसार फ्री-होल्ड की कार्यवाही दु्रतगति से करने के निर्देश दिय। बैठक में अन्य विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन निर्देश दिये गये।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *