Officer on Field : जब कलेक्टर ने हाथों से छूकर सड़क के पेचवर्क काम में किया सुधार

Officer on Field : जब कलेक्टर ने हाथों से छूकर सड़क के पेचवर्क काम में किया सुधार

Officer on Field : When the collector improved the patchwork work of the road by touching it with his hands

Officer on Field

रायपुर/नवप्रदेश। Officer on Field : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सड़क निर्माण एजेंसियों द्वारा तेजी से सड़कों के तेजी से सुधार एवं निर्माण कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर बिलासपुर सौरभ कुमार ने इस सिलसिले में शहर के विभिन्न इलाकों में चल रहे सुधार एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री के निर्देश का है सवाल

गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री ने दिसम्बर के अंत तक सभी प्रकार के सड़कों के निर्माण एवं सुधार कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने निवास कार्यालय में सीजीआरआईडीसीएल की समीक्षा बैठक के दौरान सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में कलेक्टर ने मरम्मत कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया और गुणवत्ता में और सुधार की हिदायत लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दी। कलेक्टर आज दोपहर बाद अचानक शहर के शनिचरी रपटा से साईंस कालेज रोड़ तक सड़क निर्माण कार्यों को देखने निकले। लोक निर्माण विभाग द्वारा बारिश में गड्ढों और खराब हो चुके सड़कों के हिस्सों को पेचवर्क के माध्यम से सुधारा जा रहा है।

कलेक्टर ने सुधार कार्य के लिए उपयोग (Officer on Field) किये जा रहे सामग्रियों की गुणवत्ता की भी जांच की। गड्ढों में सामग्री भरने के बाद उसे कम्प्रेसर मशीन से ठीक से दबा कर समतल करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण विभाग संभाग क्र. 1 के अंतर्गत विभिन्न सड़कों की 177 किलोमीटर में 4 करोड़ 42 लाख रूपए की लागत से केवल पेचवर्क का काम किया जा रहा है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *