Officer Family: भाई-बहन IAS, IPS, पिता BEO, माँ शिक्षिका; बेटा बना डिप्टी कलेक्टर

Officer Family: भाई-बहन IAS, IPS, पिता BEO, माँ शिक्षिका; बेटा बना डिप्टी कलेक्टर

Officer Family: Siblings IAS, IPS, father BEO, mother teacher; Son became deputy collector

Shubham Dev Deputy Collector

-परिवार के लगभग सभी सदस्य एक-दूसरे से प्रेरित
-शुभम देव बने डिप्टी कलेक्टर, भाई, भाभी हैं आईएएस, आईपीएस, पिता बीईओ, मां टीचर

रायपुर/नवप्रदेश। Shubham Dev Deputy Collector: देशभर में ऐसे कई परिवारों की चर्चा सुनने को मिलती है, जिनमें से कई परिवार अफसर हैं। ऐसी ही कहानी है छत्तीसगढ़ राज्य के एक परिवार की। परिवार के लगभग सभी सदस्य एक-दूसरे से प्रेरित है। इस परिवार के सदस्यों ने कैसे हासिल किया ये मुकाम।

अंबिकापुर के रहने वाले शुभम देव ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) पीसीएस भर्ती 2022 परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की है। इससे पहले वे उपयंत्री के पद पर कार्यरत थे। वह यूपीएससी परीक्षा पास करना चाहते है, कहा जा रहा है कि शुभम ने अपने आईएएस भाई राहुल देव और आईपीएस भाभी भावना गुप्ता से प्रेरणा लेकर सीजीपीएससी पीसीएस 2022 परीक्षा में यह स्थान हासिल किया है।

भाई-भाभी दोनों आईएएस, आईपीएस हैं

शुभम के भाई और भाभी दोनों 2014 बैच के आईएएस और आईपीएस अधिकारी हैं। राहुल देव वर्तमान में मुंगेली जिले के कलेक्टर हैं और उनकी भाभी आईपीएस भावना गुप्ता बेमेतरा जिले की एसपी हैं। वहीं, शुभम के पिता सरगुजा जिले में एक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां एक शिक्षिका हैं। शुभम अब डिप्टी कलेक्टर होंगे। इससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।

शुभम ने अब यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने की ठानी है। फिलहाल वह डिप्टी कलेक्टर के पद पर ज्वाइन करने जा रहे हैं। इससे पहले वह यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2021 में इंटरव्यू राउंड तक पहुंच गए थे, लेकिन कुछ नंबरों के अंतर के कारण यूपीएससी में चयनित नहीं हो सके। लेकिन अब उन्होंने यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2023 में क्वालिफाई कर लिया है। अब उनका फोकस यूपीएससी मुख्य परीक्षा पर है। शुभम आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं।

सीजीपीएससी की इस उपलब्धि से शुभम बेहद खुश हैं। उन्होंने आगे बताया कि 2017 में आईआईटी कानपुर से बीटेक पूरा करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। वह 2018-19 में अपने प्रयास में यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने में असफल रहे।

वहीं, 2020 की परीक्षा में वह प्रीलिम्स और फिर मेन्स में जगह बनाने में कामयाब रहे। इसके बाद 2021 की परीक्षा में मैं इंटरव्यू तक पहुंचा लेकिन परीक्षा में फेल हो गया। शुभम यूपीएससी सीएसई 2022 मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हुए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *