ODI World Cup: भारतीय टीम को करना होगा सबसे ज्यादा सफर, 44 दिनों में 9 शहरों का..

ODI World Cup: भारतीय टीम को करना होगा सबसे ज्यादा सफर, 44 दिनों में 9 शहरों का..

ODI World Cup: Indian team will have to travel the most, 9 cities in 44 days..

ODI World Cup

नई दिल्ली। ODI World Cup: वनडे विश्व कप में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिडऩे से पहले भारतीय टीम दो वार्म-अप मैच खेलेगी। गुवाहाटी में चार अभ्यास मैच होंगे और उनमें से एक 30 सितंबर को भारत बनाम इंग्लैंड होगा। इसके बाद भारतीय टीम 3 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम में क्वालीफायर खेलेगी। भारतीय टीम 44 दिनों की अवधि में 9 शहरों की यात्रा करेगी। भारत का हर मैच 3 से 4 दिन के अंतर से खेला जाएगा और यहां भारतीय टीम थकावट से परेशान होने की उम्मीद की जा रही है।

30 सितंबर को गुवाहाटी में वॉर्म-अप मैच खेलने के बाद भारतीय टीम दूसरे वॉर्म-अप मैच के लिए 3400 किलोमीटर का सफर तय करके तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी। इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बड़े मैच के लिए चेन्नई जाएंगे। इस मैच के बाद उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए 2200 किलोमीटर का सफर तय करके दिल्ली आना होगा। वहां से अहमदाबाद पहुंचने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ 950 किमी की यात्रा करनी पड़ेगी। इसके बाद भारत को पुणे तक 650 किमी और धर्मशाला तक 1900 किमी की यात्रा करनी होगी।

इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा की टीम को सात दिन का आराम मिलेगा। भारत लखनऊ-मुंबई-कोलकाता-बैंगलोर के रास्ते यात्रा जारी रखेगा। यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करती है, तो वे अगली बार मुंबई (यदि पाकिस्तान के खिलाफ नहीं) या कोलकाता (पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए) की यात्रा करेंगे। भारतीय टीम 34 दिनों में 9 मैचों के लिए 9 शहरों में 8400 किमी की यात्रा करेगी। सेमीफाइनल और फाइनल कन्फर्म होने पर सफर 9700 किमी का होगा।

वल्र्ड कप में भारतीय टीम का शेड्यूल

  • 8 अक्टूबर- भारत बनाम. ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
  • 11 अक्टूबर – भारत बनाम. अफगानिस्तान. दिल्ली
  • 15 अक्टूबर – भारत बनाम. पाकिस्तान, अहमदाबाद
  • 19 अक्टूबर – भारत बनाम. बांग्लादेश, पुणे
  • 22 अक्टूबर – भारत बनाम. न्यूज़ीलैंड, धर्मशाला
  • 29 अक्टूबर- भारत बनाम. इंग्लैंड, लखनऊ
  • 2 नवंबर – भारत बनाम. क्वालीफायर 2, मुंबई
  • 5 नवंबर – भारत बनाम. दक्षिण अफ्रीका, कोलकाता
  • 11 नवंबर – भारत बनाम. क्वालीफायर 1, बेंगलुरु

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *