ODI World Cup 2027 Preview : इंग्लैंड की हालत ODI क्रिकेट में खस्ता, वर्ल्ड कप का टिकट भी मुश्किल

ODI World Cup 2027 Preview : इंग्लैंड की हालत ODI क्रिकेट में खस्ता, वर्ल्ड कप का टिकट भी मुश्किल

ODI World Cup 2027 Preview

ODI World Cup 2027 Preview

ODI World Cup 2027 Preview : आईसीसी मेन्स वनडे वर्ल्ड कप 2027 (ODI World Cup 2027 Preview) में अब भी दो साल से ज्यादा का समय बचा हुआ है। यह मेगा टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे की मेजबानी में अक्टूब-नवंबर के महीने में आयोजित होगा। वर्ल्ड कप 2027 अभी दूर है, लेकिन कुछ टीमों के लिए डायरेक्ट क्वालिफिकेशन की रेस अभी से ही कठिन हो चुकी है।

2019 में ओडीआई वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लिश टीम (ODI World Cup 2027 Preview) की हालत तो बेहद खराब दिखाई दे रही है। इंग्लैंड की टीम वनडे क्रिकेट में लगातार मुकाबले हार रही है। गुरुवार को इंग्लिश टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में केवल 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले लॉर्ड्स में हुए सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड केवल 132 रन पर ऑलआउट हो गई थी और साउथ अफ्रीका ने मैच 7 विकेट से जीत लिया। इंग्लैंड को 1998 के बाद पहली बार साउथ अफ्रीका के हाथों ओडीआई सीरीज में हार का सामना करना पड़ा ।

देखा जाए तो इंग्लैंड की टीम इस समय आईसीसी वनडे रैंकिंग (ODI World Cup 2027 Preview) में 8वें नंबर पर है। अगर यही फॉर्म जारी रहा, तो संभावना है कि इंग्लैंड डायरेक्ट क्वालिफाई नहीं कर पाए और क्वालिफायर मुकाबले खेलने पड़ सकते हैं, जहां टीम पर दबाव काफी अधिक होगा। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश भी डायरेक्ट क्वालिफिकेशन की रेस में पीछे नजर आ रहे हैं ।

साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे मेजबान देश होने के नाते सीधे वनडे विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। इसके अलावा आईसीसी की रैंकिंग में टॉप-8 में शामिल टीमों को भी सीधे प्रवेश मिलेगा। इसके लिए कट ऑफ डेट 31 मार्च 2027 रखा गया है। बाकी टीमों का फैसला क्वालिफायर टूर्नामेंट से होगा। एक अन्य मेजबान देश नामीबिया को भी शायद क्वालिफायर टूर्नामेंट में भाग लेना पड़ेगा, क्योंकि नामीबिया आईसीसी का फुल मेम्बर नहीं है।

इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन से कप्तान हैरी ब्रूक हताश हैं। 2025 के इस साल इंग्लैंड ने 11 ओडीआई मुकाबले खेले, जिसमें 8 गंवाए और केवल तीन में जीत हासिल की। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाया था। वर्ल्ड कप 2023 के बाद से इंग्लैंड ने कुल 21 ओडीआई मुकाबले खेले हैं, जिसमें केवल 7 में जीत और 15 में हार का सामना करना पड़ा।

आने वाले महीनों में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड, श्रीलंका और भारत जैसी मजबूत टीमों का सामना करना है। अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज और जनवरी 2026 में श्रीलंका के खिलाफ तीन ओडीआई मुकाबले होने हैं। जुलाई 2026 में भारतीय टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। इंग्लैंड की टीम को फिर से पटरी पर लौटना होगा, वरना वर्ल्ड कप 2027 का टिकट हाथ से निकल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed