BIG BREAKING: तांत्रिक की मौत से पूरे शहर में मची सनसनी, लोगों को देकर गया…
रतलाम/नवप्रदेश। तांत्रिक (occultist) की मौत (death) से एक शहर में सनसनी फैल गई है। दरअसल बाबा ने काम ही कुछ ऐसा किया था। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के रतलाम (ratlam) शहर में अन्य तांत्रिकों की तरह एक तांत्रिक (occulist) अनवर बाबा झाड़ फूक के जरिए लोगों की तकलीफों को दूर करने का दावा करता था लिहाजा अंधश्रद्धावश लोग उसके पास अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए जाया करते थे।
लेकिन मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के रतलाम (ratlam) के इस 62 वर्षीय अनवर बाबा की अचानक मौत हो गई। इसके बाद अब शहर में सनसनी मच गई है। दरअसल मौत (death) के बाद बाबा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।
वहीं बाबा के संपर्क में आने वाले 21 लोगों की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यानी अंधविश्वास के चक्कर में बाबा 21 लोगों को कोरोना देकर चला गया। अनवर बाबा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने ऐसे सभी तांत्रिकों पर नकेल कस ली है। वहीं रतलाम में ऐसे 29 तांत्रिकों को क्वारंटाइन किया गया है।
चार जून को अनवर शाह की मौत कोरोना के कारण हुई। इसके बाद रतलाम के स्वास्थ्य विभाग ने अनवर के संपर्क में आए लोगों की खोजबीन शुरू की। खासबात ये कि बाबा के क्लाइंट की लिस्ट में कुछ प्रतिष्ठित व बड़े लोग भी शामिल हैं, जिनकी तलाश की गई। पता चला है कि बाबा के संपर्क में आने वाले 21 लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ है।