OBC संगठनों ने बनाया SRA गठबंधन,फुले-अंबेडकरी आंदोलन के लिए बनी रणनीति |

OBC संगठनों ने बनाया SRA गठबंधन,फुले-अंबेडकरी आंदोलन के लिए बनी रणनीति

OBC organizations formed SRA alliance, strategy for Phule-Ambedkari movement

OBC

नई दिल्ली/नवप्रदेश। दिल्ली के आंध्र प्रदेश भवन में देशभर के ओबीसी (OBC) संगठनों की अति आवश्यक बैठक बीते रविवार को हई । बैठक में उपस्थित सभी संगठनों ने मिलकर एक सोशल रेवोलुशन अलायंस (SRA ) गठबंधन बनाया। ओबीसी से जुड़े 9 मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और एक्शन प्लान भी बनाया गया । नीट में समाप्त हुए ओबीसी आरक्षण की बहाली हो ,,जाति आधारित जनगणना हो और ओबीसी की भी जाति आधारित जनगणना हो , ओबीसी को आबादी के हिसाब से आरक्षण मिले, 50 प्रतिशत का बार समाप्त हो और संविधान के अनुसार हिस्सेदारी मिले ,क्रीमीलेयर बंद हो ,देश मे एम एस पी पर कानून बने ,आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और एक्शन प्लान बनाया गया।

बैठक में विशिष्ट जन हुए शामिल

बैठक की अध्यक्षता जस्टिस वीरेंद्र यादव ने की,बैठक को मुख्य मार्ग दर्शन जस्टिस ई ईश्वरैया पूर्व न्यायाधीश ने किया तथा ओबीसी (OBC) आरक्षण व जाति आधारित जनगणना के बारे में विस्तार से जानकारी दी, बैठक में बी के हरिप्रसाद पूर्व सांसद, बब्बन बी तायडे राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ, जी.करुणानिधि सचिव ऑल इंडिया ओबीसी फेडरेशन,ऐसोसिऐट प्रोफेसर संदीप श्याम लाल कॉलेज दिल्ली ,डॉक्टर अमृतांशु महासचिव ओबीसी महासभा, श्याम श्यामसुंदर ए आई ओबीसी ,शिवप्रसाद यूनियन बैंक ओबीसी एसोसिएशन दिल्ली,जी सिंह कश्यप राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ , अनिल जय हिंद ,डॉक्टर बी बी एस एन मूर्थी प्रदेश अध्यक्ष आंध्र प्रदेश मोस्ट बैकवर्ड कास्ट फेडरेशन वेलफेयर संगम, महेश ओबीसी यूनाइटेड फ्रंट ऑफ इंडिया ,सुरेश द्रविड़ राष्ट्रीय संगठन सचिव बामसेफ, सरदार कुलवंत सिंह मल्ली ओबीसी एकता मंच पंजाब, गोपाल रंजन, बाल किशन प्रजापति ,विजय कसाना राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय वीर दल ,प्रवीण कुमार लक्ष्य की किरण, अशोक अज्ञानी दिल्ली डेमोक्रेटिक एलाइंस, संधीर बौद्ध प्रबंधक मूलनिवासी टाईम्स दिल्ली आदि भी उपस्थित थे।

नागपुर बैठक में बनेगी अंतिम रणनीति

पूरे देश से ओबीसी संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में पहुंच कर अपनी जागरूकता का संदेश दिया और आयोजक साथियों के अनुमान से अधिक साथियों ने भाग लिया, इतने साथी पहुंचे कि हाल छोटा पड़ गया , कोविड के दिशानिर्देशों के कारण लोगों से अपील की गई कि एक संगठन से 2 ही साथी रहे, साथियों ने अपील को माना और कुछ साथियों ने बाहर रहकर ही बैठक की जानकारी ली,यह बैठक बहुत ही सफल रही, पूरे देश से ओबीसी संगठनों ने इसमें हिस्सा लिया।

बामसेफ के राष्ट्रीय संगठन सचिव सुरेश द्रविड़ ने ओबीसी के सभी संगठनों के प्रतिनिधियों से राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले सामाजिक क्रांति संस्थान रिंगनाबॉडी नागपुर(अमरावती रोड़ पर ) नागपुर में आयोजित होने वाली 28-29 अगस्त की बैठक में शामिल होने की भी अपील भी की।

आंदोलन की हुई तैयारी

ओबीसी संगठनों का एक साथ इकट्ठा होना फुले-अंबेडकरी आंदोलन के लिए बेहद ही सुखद अनुभूति है, आने वाले समय में ओबीसी में बढ़ रही निरंतर जागरूकता देश में बहुत बड़े बदलाव का वाहक बनेगी और व्यवस्था परिवर्तन होकर रहेगा।

इस बैठक में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग दिल्ली पर धरना प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया गया तथा पूरे देश में जिला स्तर पर धरना -प्रदर्शन आयोजित करने व जिला उपायुक्तों के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन देने तथा विरोध प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया गया तथा 7 अगस्त 2021 को मंडल दिवस मनाने की घोषणा भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *