Oath Taking Ceremony : डिप्टी CM का पद ना मिलने से नाराज एमबी पाटिल और जी परमेश्वर…! VIDEO

Oath Taking Ceremony
नई दिल्ली। Oath Taking Ceremony : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे। वहीं, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनेंगें। बेंगलुरु में 20 मई को होने वाले शपथग्रहण समारोह की तैयारियां की जा रही है तो वहीं, दोनों नेता आज दिल्ली आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि डिप्टी सीएम पद ना मिलने से कांग्रेस के विधायक जी परमेश्वर और एमबी पाटिल नाराज चल रहे हैं।
चर्चा है कि कांग्रेस नेता और विधायक जी परमेश्वर डिप्टी सीएम ना बनाए जाने से नाराज हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह ठीक है। हम सभी को किसी न किसी समय त्याग करना पड़ता है। कर्नाटक में अच्छी बात हो रही है। जी परमेश्वर सिद्धारमैया से मिलने उनके घर पहुंचे थे।
सभी को उचित हिस्सा मिलना चाहिए : एमबी पाटिल
एमबी पाटिल ने दलित समुदाय से आने वाले जी परमेश्वर के लिए डिप्टी सीएम पद की मांग पर कहा, ‘जिसने भी मतदान किया, चाहे लिंगायत हो या दलित, वोक्कालिगा, या एसटी, मुस्लिम। इन सभी लोगों को उनका उचित हिस्सा दिया जाना चाहिए। मुझे विश्वास है कि हमारी पार्टी भी ऐसा ही करेगी। पार्टी इन सभी समुदायों को उचित सम्मान देगी।’
लिंगायत को मिले उचित सम्मान
वहीं, लिंगायत समुदाय के लिए डिप्टी सीएम पद की मांग पर उन्होंने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि हमारी पार्टी समुदाय को उचित हिस्सा देगी।’ पाटिल ने कहा कि भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले लिंगायत नेताओं को खारिज कर दिया गया। स्वाभाविक रूप से हमारी उम्मीदें अधिक हैं। लिंगायत समुदाय उचित हिस्सा चाहता है।
वहीं, कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री टीबी जयचंद्र (Oath Taking Ceremony) ने उन रिपोर्ट का जवाब दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि डिप्टी सीएम ना बनाए जाने से जी परमेश्वर और एमबी पाटिल नाराज हैं। जयचंद्र ने कहा, ‘ऐसा नहीं है। हाईकमान का फैसला है कि डीके शिवकुमार ही कर्नाटक के इकलौते डिप्टी सीएम होंगे। मुझे नहीं लगता है अन्य बातें होंगी।’