संपूर्ण सेहत के लिये पोषण से भरपूर खजाना : वॉलनट्स

संपूर्ण सेहत के लिये पोषण से भरपूर खजाना : वॉलनट्स

Nuts snack Healthy option Popularity Name tops Walnut

Walnut

  • बाकी तीन नट्स की तुलना में अनूठे होते हैं

रायपुर/नवप्रदेश। नट्स स्नैक (Nuts snack) का एक सेहतमंद विकल्प (Healthy option) होता है। जब भी बात सेहतमंद खाने के विकल्पों की आती है, तो लोकप्रियता (Popularity) की सूची में इसका नाम सबसे ऊपर (Name tops) है। यह ना केवल आपकी भूख शांत करता है, बल्कि आपके भोजन में पोषण की अच्छाइयों को भी शामिल करता है।

जब आप नट्स की बात करते हैं तो वॉलनट (Walnut) उस सूची में सबसे ऊपरी पायदान पर है, क्योंकि ये बाकी तीन नट्स की तुलना में अनूठे होते हैं। इसकी वजह है कि इसमें मोनोसैचुरेटेड फैटी एसिड (मूफा/एमयूएफए) की तुलना में पॉलीसैचुरेटेड फैटी एसिड (पूफा/पीयूएफए) प्रचुर मात्रा में होना । बाकी नट्स (Walnut) में मूफा की मात्रा ज्यादा होती है। धूप में पका हुआ, क्रंची और सेहतमंद ओमेगा-3 फैटी एसिड्स से भरपूर- कैलिफोर्निया वॉलनट (Walnut)  स्वादिष्ट, पोषण का खजाना है।

स्वाद में ये हल्के और मीठे होते हैं और कई सारी रेसिपीज या फिर खाने के बीच में स्नैक के तौर पर काफी अच्छे होते हैं। काफी हद तक इंसानी दिमाग की तरह नजऱ आने वाले इन नट्स को जीवनभर के लिये अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लेना चाहिये। एक मु_ी वॉलनट आपकी रोजाना की जरूरत के लिये पर्याप्त हैं! पूरी दुनिया में नामचीन विश्वविद्यायलों में लगभग दो दशकों की रिसर्च से यह पता चलता है कि वॉलनट का प्रभाव दिल की सेहत के कुछ हिस्सों, डायबिटीज, कैंसर,कॉग्निशन, बढ़ती उम्र और मेटाबॉलिक सिंड्रोम पर प्रभाव पड़ता है।

यहां कुछ कारण दिये हैं कि क्यों आपको वॉलनट को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने की जरूरत है: वॉलनट (Walnut)  में पाये जाने वाले अच्छे अनसैचुरेटेड फैट्स खाने से सेहत पर लाभकारी प्रभाव का पता चला है। वॉलनट ज्यादातर पॉलीसैचुरेटेड फैट्स (पूफा) (28 ग्राम में 18 ग्राम कुल फैट का 13 ग्राम मौजूद होता है), जिनमें वनस्पति आधारित ओमेगा-3 अल्फा-लिनोलेनिक एसिड (एएलए) (28 ग्राम में 2.5 ग्राम मात्रा होती है) वॉलनट ही एकमात्र ट्री नट है और यह उन कुछ खाद्य पदार्थों में से एक है जोकि वनस्पति आधारित ओमेगा-3 एएलए (28 ग्राम में 2.5 ग्राम एएलए होता है) का बेहतरीन स्रोत है।

ओमेगा-3 एएलए दिल की सेहत के लिये महत्वपूर्ण होता है और यह दिल की बीमारियों के खतरे को कम करने में मदद कर सकता है। भोजन और स्नैक्स में वॉलनट को शामिल करना खाने में पोषण तत्वों को शामिल करने का एक सरल, स्वादिष्ट और सुविधाजनक तरीका है। 28 ग्राम वॉलनट में चार ग्राम प्रोटीन और दो ग्राम फाइबर होता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *