Nutrition Chariot : सीएम भूपेश बघेल ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
CM और महिला बाल विकास मंत्री ने पोषण प्रतिज्ञा पर किया हस्ताक्षर
रायपुर/नवप्रदेश। Nutrition Chariot : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास में आयोजित तीजा पोरा तिहार के अवसर पर महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न जिलों के भ्रमण के लिए रवाना किया। यह रथ विभिन्न गांव में भ्रमण कर पोषण का संदेश देगा। रथ में सुपोषण पर केंद्रित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिया, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, वनमंत्री मोहम्मद अकबर, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, विधायक मोहितराम केरकेट्टा, संगीता सिन्हा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव डॉ. रीना बाबा साहब कंगाले भी उपस्थित थीं।
मुख्यमंत्री श्री बघेल एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिया ने पोषण प्रतिज्ञा पर हस्ताक्षर कर कुपोषण रहित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त किये। सचिव डॉ. कंगाले ने बताया कि आज तीजा पोरा तिहार के अवसर पर पोषण रथ (Nutrition Chariot) का शुभारंभ किया जा रहा है, जिसके माध्यम से जिले में पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी ऑडियो, वीडियो संदेशों का प्रसारण किया जाएगा।
अन्य जिलों में भी पोषण रथ (Nutrition Chariot) के माध्यम से विभिन्न स्थानों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे जनसमुदाय के मध्य फैसिलिटेटर द्वारा वीडियो प्रदर्शन उपरांत उपयोगी जानकारी दी जाती है। वीडियो मुख्यत: कुपोषण, पौष्टिक आहार, एनीमिया, स्तनपान, स्वच्छता, गर्भवती महिला की देखभाल, ऊपरी आहार पर आधारित है।
जिसमें दृश्य-श्रव्य माध्यम का उपयोग करते हुए रोचक तरीके से स्वास्थ्य पोषण संबंधी जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाये जाने का प्रयास होता है, जिससे निश्चित ही अधिक से अधिक लोगों तक सुपोषण का संदेश पहुंचाने में सहायता मिलेगी।