अपनी खूबसूरती के साथ फिटनेस का राज भी बताया नुसरत ने...

अपनी खूबसूरती के साथ फिटनेस का राज भी बताया नुसरत ने…

Nusrat Jahan 

खूबसूरत ऐक्ट्रेसेस और टीएमसी की सांसद नुसरत जहां Nusrat Jahan  इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। नुसरत ने अभी भी निखिल जैन संग शादी रचा ली और दूसरे ही दिन लोकसभा पहुंची जहां उन्होंने बांग्ला में अपनी शपथ ली। इतने व्यस्थ होनके बाद भी उनकी फिटनेस और खूबसूरती राज क्या है…

Nusrat Jahan

नुसरत Nusrat Jahan  ने कहा वैसे तो वह बेहद आलसी है और वर्कआउट न करने का बहाना खोज लेती है। उन्हें अपने टे्रनिंग शेड्यूल के अनुसार उनका वजह कम है तो वह जिम की जगह आउडोर एक्सर्साइज करती है।
नुसरत  का कहना है कि उन्हें जिम की जगह रनिंग, कार्डियो और योगा करना पंसद है। सुबह उठने के बाद उन्हें खुली हवा में घुमना और एक्ससाईज करना ज्यादा पंसद है।

Nusrat Jahan

सुबह की शुरूआत ग्रीन टी के साथ करती है। ब्रेकफस्ट में हर दिन अलग खाना पसंद करती है। भरपूर बेरीज मेरे फेवरिट हैं और कभी-कभी भूख लग जाने पर वह मौसमी फल का मजा भी ले लेती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *