Nupur Sharma : ये नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहा...यह कहते हुए चाक़ू से किए 6 वार...

Nupur Sharma : ये नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहा…यह कहते हुए चाक़ू से किए 6 वार…

Nupur Sharma : He is watching the video of Nupur Sharma...

Nupur Sharma

सीतामढ़ी/नवप्रदेश। Nupur Sharma : ये नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहा, बस यह कहते हुए चाक़ू से ताबड़तोड़ 6 वार किए। थोड़ा स्टेबल होने के बाद पीड़ित ने यह बयान सभी माध्यमों को दिया।

गौरतलब है कि, बिहार के सीतामढ़ी में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया है। जिसे गंभीर अवस्था में दरभंगा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला जिले के नानपुर थाना इलाके का बताया जा रहा। घायल युवक की पहचान अंकित झा के तौर पर हुई है। वहीं, पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार (Nupur Sharma) कर लिया है।

घरवालों का बड़ा दावा

घायल अंकित के पिता मनोज झा ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि बेटा बाजार में बैठा था, तभी दो-चार लोग आए और बोले कि ये नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहा। इसी पर विवाद बढ़ा और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक ने मेरे बेटे को चाकू मार दिया। मैंने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दूसरी और पुलिस ने ‘नूपुर’ एंगल से इनकार किया है। अंकित के पिता ने आरोप लगाया कि नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर उसके साथ मारपीट की गई। इसी दौरान एक आरोपी चाकू मार दिया। उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि FIR में नूपुर एंगल हटाने के लिए कहा गया।

अंकित को 6 बार मारा चाकू

उधर घायल अंकित झा ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा (Nupur Sharma) कि मैं वीडियो देख रहे थे तभी वो लड़का आया और बोला कि क्या देख रहा। फिर विवाद बढ़ गया, तभी पीछे से एक ही लड़के ने उन्हें चाकू मारा। मैंने घायल होने पर भी एक आरोपी को पकड़ लिया तो 20-25 और लोग आए, उसे छुड़ाकर चले गए। 6 बार चाकू मारा। गाली गलौच भी किया, फिर चाकू से अटैक किया। पहले मारपीट हुई थी उसमें नहीं जीत पाए तो पीछे से आकर एक चाकू मारा। युवक ने बताया कि इस दौरान किसी से मदद नहीं मिली।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *