Nupur Sharma : युवक ने किया था नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट, मिल रही लगातार धमकियां, छोड़ना पड़ा घर और शहर

Nupur Sharma : युवक ने किया था नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट, मिल रही लगातार धमकियां, छोड़ना पड़ा घर और शहर

Nupur Sharma,

नागपुर, नवप्रदेश। उदयपुर हत्याकांड और अमरावती हत्याकांड के बाद लोगों में डर देखा जा सकता है। दोनों मामलों के बाद लोग काफी डरे हुए लग (Nupur Sharma) रहे हैं। वहीं नागपुर में भी एक 22 वर्षीय युवक ने नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर वह भी इस मामले में बचने की कोशिश कर रहा है। क्योंकि युवक को लगातार धमकियां दी जार ही हैं। युवक को घऱ तो क्या शहर तक छोड़ना (Nupur Sharma) पड़ा।

दरअसल, नागपुर में लगातार 22 वर्षीय युवक को धमकियां मिल (Nupur Sharma) रही हैं। इसकी जानकारी जैसे ही परिवार वालों को लगी तो परिवार वालों ने सोशल मीडिया में पोस्ट डिलीट करवाया और साथ में माफी भी मंगवाई। बावजूद इसके धमकियां लगातार आती रहीं। धमकी मिलने के बाद युवक ने डर के कारण घर छोड़ दिया है। ऐसे में युवक को शहर छोड़ने के लिए कहा गया और पुलिस ने युवक के घर पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया है।

युवक के बड़े भाई का कहना है कि बहुत जरूरी होने पर ही हम बाहर जाते हैं। उदयपुर और अमरावती की घटनाओं के बाद परिवर काफी डरा हुआ है युवक के बड़े भाई का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी में भी सुरक्षित महसूस नहीं करा पा रहे।’ हमने घटना के बाद शुरू में काफी लंबे समय तक अपने छोटे भाई का सेलफोन छीन लिया था। आज हम उसे शहर में वापस लाने में असमर्थ हैं।’ बड़े भाई ने उनके मन में घबराहट और असुरक्षा को उजागर करते हुए कहा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *