Numerology For Business : इस मूलांक वाले क्यों बनते हैं सफल बिजनेसमैन…जानें कैसे कमाते हैं नौकरी से ज्यादा पैसा…

Numerology For Business : इस मूलांक वाले क्यों बनते हैं सफल बिजनेसमैन…जानें कैसे कमाते हैं नौकरी से ज्यादा पैसा…

Numerology For Business

Numerology For Business

Numerology For Business : न्यूमेरोलॉजी के अनुसार हर व्यक्ति की जन्मतिथि उसके स्वभाव, करियर और भविष्य की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाती है। खासतौर पर मूलांक 5 (Root Number 5) वाले लोग बिजनेस में सबसे ज्यादा चमकते हैं। इनकी पहचान सिर्फ एक कर्मचारी तक सीमित नहीं रहती, बल्कि ये अक्सर ऐसे व्यापारी बनते हैं जो रिस्क लेने से नहीं डरते और पैसा बनाने की कला में माहिर होते हैं।

कौन आते हैं मूलांक 5 में?

जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 5 माना जाता है। इस मूलांक के स्वामी ग्रह बुध (Mercury) हैं, जो संचार, बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति(Numerology For Business) के देवता माने जाते हैं।

क्यों बनते हैं बिजनेस में सफल?

तेज बुद्धि और मेहनती स्वभाव

मूलांक 5 वाले लोग नई-नई योजनाएं बनाने और उन्हें सही दिशा देने में माहिर होते हैं।

संचार के जादूगर

बातचीत की कला इनके पास स्वाभाविक रूप से होती है। ये दूसरों को आसानी से प्रभावित कर लेते हैं, जो बिजनेस में बड़ी ताकत है।

पैसे से पैसा बनाने की कला

इन लोगों को अच्छे निवेश की समझ होती है। कहां पैसा(Numerology For Business) लगाना है और कहां नहीं, इसका इन्हें बखूबी ज्ञान रहता है।

रिस्क लेने की क्षमता

ये लोग कभी भी नए प्रयोग करने या जोखिम उठाने से पीछे नहीं हटते। यही गुण इन्हें सफल उद्यमी बनाता है।

काम को पूरा करने की जिद

मूलांक 5 वाले एक बार जो ठान लेते हैं, उसे पूरा किए बिना चैन नहीं लेते। यह दृढ़ता इन्हें नौकरी से ज्यादा बिजनेस में सफलता दिलाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed