NTPC कोरबा ने विद्युत उत्पादन में मारी बाजी,देश में मिला प्रथम स्थान

NTPC कोरबा ने विद्युत उत्पादन में मारी बाजी,देश में मिला प्रथम स्थान

NTPC Korba won the power generation, got the first place in the country

NTPC

कोरबा/नवप्रदेश। अप्रैल से जून 2021 की प्रथम तिमाही के दौरान पश्चिमी क्षेत्र – 2 के अंतर्गत एनटीपीसी(NTPC) कोरबा ने 97.61 प्रतिशत संयंत्र लोड फैक्टर(PLF) के साथ देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसके बाद उपलब्धियों के रिकॉर्ड में एक ओर उपलब्धि जुड़ गई है। भारतीय केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) ने ये रिपोर्ट जारी किया है।

प्रथम तिमाही के दौरान, NTPC कोरबा ने 97.61 प्रतिशत संयंत्र लोड फैक्टर(PLF) के साथ 5542.629 मिलियन यूनिट का उत्पादन किया जो कि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में उत्पादित 5480.808 मिलियन यूनिट से 1.12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। 38 वर्षों के परिचालन के बाद, यह उपलब्धि प्राप्त करना, एनटीपीसी के बेहतर परिचालन एवं अनुरक्षण प्रथाओं का प्रमाण है, जो कि राष्ट्र निर्माण के लिए निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करके, देश की सेवा कर रहा है।

66085 मेगावाट स्थापित क्षमता के साथ ही, हाल ही में एनटीपीसी समूह (NTPC) ने वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान 100 बिलियन यूनिट उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त किया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में कोरबा स्टेशन ने प्रमुख योगदान दिया है,जो मील के पत्थर साबित हुआ। विद्युत उत्पादन में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के साथ ही, कोरबा स्टेशन को भारतीय उद्योग परिसंघ, मिशन एनर्जी फाउंडेशन, ग्रीनटेक और सोशल ऑडिट 8000 जैसी प्रमाणन एजेंसियों द्वारा भी सम्मानित किया गया है।

एनटीपीसी पश्चिम क्षेत्र – II के अंतर्गत छत्तीसगढ में तीन स्टेशन सीपत, कोरबा तथा लारा एवं मध्य प्रदेश में 2 स्टेशन गाडरवारा और खरगोन शामिल हैं।

विश्वरूप बसु, कार्यपालक निदेशक तथा पी राम प्रसाद महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि यह उपलब्धि नैतिक कार्य संस्कृति को अपनाने के साथ ही एनटीपीसी कोरबा का समर्पित टीम कार्य का परिणाम है।

इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक(पश्चिम – II) संजय मदान ने टीम कोरबा को बधाई दी और कहा कि टीम कोरबा ने हमेशा ही अनुकरणीय प्रदर्शन किया है और यह उपलब्धि, इसका एक स्थायी प्रमाण है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *