NSUI and ABVP : जमकर विवाद, कैंपस बदला पुलिस छावनी में...?

NSUI and ABVP : जमकर विवाद, कैंपस बदला पुलिस छावनी में…?

NSUI and ABVP: Fierce controversy, campus changed in police camp...?

NSUI and ABVP

रायपुर/नवप्रदेश। NSUI and ABVP : राजधानी से एक बार फिर एनएसयूआई और एबीवीपी विवाद को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। मौदहापारा स्थित दुर्गा कॉलेज में मंगलवार को एनएसयूआई और एबीवीपी के विद्यार्थियों के बीच अचानक विवाद बढ़ गया है। इस दौरान कॉलेज परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गई।

बताया जा रहा है कि एबीवीपी राम भगवान को लेकर रैली निकालना चाह रहा था, वही इस मामले में दुर्गा कालेज के कुलपति डॉक्टर मधु कमरा ने बताया कि ABVP ने बैगर परमिशन डीजे के साथ हंगामा किया और फिर पुलिस फोर्स को बुलाना पड़ा। सीएसपी अविनाश ठाकुर ने कहा दोनों गुट के विद्यार्थियों को शांत कराया गया है, मामला कंट्रोल में है। पुलिस की मौजूदगी में विश्वविद्यालय से सभी विद्यार्थियों को बाहर निकाला गया।

कुलपति ने बताया कि, हंगामा को देखते हुए विश्वविद्यालय की छुट्टी कर दी गई है। कॉलेज में बाहर से आये लोगों के साथ एनएसयूआई की (NSUI and ABVP) झूमाझपटी न हो, इसलिए सबको बाहर निकाल दिया गया। यहां तक की कॉलेज की छुट्टी कर दी गई। पुलिस बल आने पर माहौल को शांत कराया गया।

इस मामले में अध्यक्ष शांतनु झा ने बताया कि दुर्गा कॉलेज को लोग शिक्षा का मंदिर समझते हैं, लेकिन बाहर से विद्यार्थी परिषद के कुछ साथी बिना पुलिस को बताए, बिना परमिशन लिए दुर्गा कॉलेज में आ गए और शोभा यात्रा की तैयारी की। बिना आईडी कार्ड के सैकड़ों लोग यहां आ गए. और जिससे कॉलेज का माहौल खराब हो गया। वही कॉलेज के छात्रों के साथ धक्का-मुक्की भी की और उनके साथ बदतमीजी की. जिसको देखते हुए एनएसयूआई (NSUI and ABVP) के साथीयों ने रोकने की कोशिश और बीच बचाव करने की कोशिश की।

पूरे मामले में कोतवाली सीएसपी CSP अविनाश ठाकुर ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रबंधन से सूचना मिलते ही यहां पर आकर पुलिस ने मामला शांत किया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है न ही कोई मामला दर्ज किया गया है। दोनों पक्षों को शांत कराकर भेज दिया गया है, विश्वविद्यालय के निर्णय के अनुसार सभी विद्यार्थियों को परिसर से बाहर निकाला गया है फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है।

तो वहीं विद्यार्थियों ने कहा दोनों विद्यार्थी संगठन के खींचतान के बीच हम विद्यार्थी पीस रहे हैं, तो हंगामा को देखते हुए आज कॉलेज की छुट्टी कर दी गई है नुकसान हमारा हो रहा है।

ABVP के विभोर ठाकुर ने कहा कि पहले हमने शासन प्रशासन को कई बार पत्र लिखा है कि छात्र संगठन का गठन किया जाए, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई इसलिए आज हमने रैली निकाली और अपना छात्र संगठन की घोषणा की और ये जो आरोप लगा रहे हैं बिलकुल निराधार है छात्र हित के लिए लड़ते हैं और लड़ते रहेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *