NPS Vs OPS Breaking : पुरानी पेंशन या नई पेंशन योजना…? 24 तक जमा करना होगा विकल्प पत्र…जारी आदेश

NPS Vs OPS Breaking : पुरानी पेंशन या नई पेंशन योजना…? 24 तक जमा करना होगा विकल्प पत्र…जारी आदेश

NPS-OPS Breaking: Big news…! Salary will now be paid on the basis of NPS/OPS selection… there will be no deduction… read order

NPS-OPS Breaking

रायपुर/नवप्रदेश। NPS Vs OPS Breaking : पुरानी पेंशन योजना या नई पेंशन योजना? कर्मचारियों को इसी महीने अपना विकल्प पत्र जमा करना होगा। पेंशन डायरेक्ट्रेट की तरफ से सभी ट्रेजरी ऑफिसर को निर्देश जारी कर दिया गया है।

तरफ से जारी आदेश के मुताबिक 1.11.2004 से 31.3.2022 के बीच नियुक्त हुए कर्मचारी एनपीएस और ओपीएस का अपना विकल्प पत्र भरकर 24 फरवरी तक जमा करा दें।

आपको बता दें कि राज्य सरकार के फैसले के बाद जिलेवार कर्मचारियों के लिए विकल्प पत्र जारी किया जा रहा है। ताकि कर्मचारी एनपीएस और OPS के विकल्प पत्र को भरकर अपने विभागीय अधिकारी के पास जमा करा सकें। इसी बीच संचालनालय पेंशन विभाग की तरफ से 24 फरवरी तक की तिथि निर्धारित का दी गई है। मतलब 24 फरवरी तक शासकीय कर्मचारियों को अपना विकल्प पत्र पेंशन (NPS Vs OPS Breaking) के लिए भरकर जमा करना जरूरी होगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *