आमीर, सलमान और शाहरूख के साथ किया काम, अब ला रही है वेबसीरीज

आमीर, सलमान और शाहरूख के साथ किया काम, अब ला रही है वेबसीरीज

फिल्मी पर्दे से दूर बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा Anushka Sharma अब वेबसीरीज web series बनाने जा रही है। अनुष्का Anushka Sharma काफी लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर है उन्होंने 2018 में आनंद एल राय की फिल्म जिरों में नजर आई थी, जिसके बाद वह फिल्मों से ब्रेक लेकर पति विराट कोहली के साथ वक्त बिता रही है।

उम्मीद की जा रही है कि अनुष्का Anushka Sharma जल्द ही फिल्ी पर्दे पर वापसी करेगी। अनुष्का ने अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्मस के बैनर तले माई नाम की वेब सीरीज लेकर आ रही है। यह वेब सीरीज web series एक मध्यम वायु वर्ग की महिला के जीवन पर आधारित होगी, जो कि गलती से कुख्यात माफिया लीडर को मार देती है।

जैसे-जैसे समय बीतता जाता है, वह अंडरवल्र्ड की आपराधिक और राजनीतिक दुनिया में फंसती चली जाती है। यह वेब सीरीज  web series नेटफिल्क्स पर स्ट्रीम होगी। सीरीज को अतुल मोंगिया, तमाल सेन और अमित व्यास ने लिखा है।

अनुष्का Anushka Sharma इस सीरीज में नहीं दिखेंगी लेकिन वह इंडस्ट्री में एक्टिंग के अलावा अपने साइड प्रोजेक्ट्स को लेकर एक्टिव हैं। उम्मीद है अनुष्का भी जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर वापस आएंगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *