तेज बारिश के बीच अब राजकोट एयरपोर्ट की छत गिरी

तेज बारिश के बीच अब राजकोट एयरपोर्ट की छत गिरी

gujarat rajkot accident airport roof collapse

gujarat rajkot accident airport roof collapse

  • अफरा-तफरी के बीच बच गए लोग, छत में भर गया था बारिश का पानी
  • निदेशक दिंगत बहोरा के अनुसार छत में जलभराव हो गया था। इसके कारण हादसा हुआ

राजकोट। Gujarat Rajkot accident airport roof collapse chaos: तेज बारिश के बीच हवाई अड्डे में दूसरी घटना सामने आई है। पानी भर जाने के बाद छत गिर गई। इस बार किसी को नुकसान नहीं हुआ है। गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट निदेशक के अनुसार छत पर पानी भर जाने से यह हादसा होने की जानकारी दी गई है।

घटना अनुसार भारी बारिश के दौरान शनिवार को (Gujarat Rajkot accident airport roof collapse chaos) राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर यात्रियों को लाने-ले जाने वाले क्षेत्र की छतरी गिर गई। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। राजकोट के हीरासर में बने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की कैनोपी का एक बड़ा हिस्सा बारिश के दौरान गिरा है। राजकोट एयरपोर्ट की घटना में गनीमत यह रही कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

प्रतिदिन हजारों यात्रियों का यहां आना जाना है

हवाई अड्‌डे के निदेशक दिंगत बहोरा के अनुसार (Gujarat Rajkot accident airport roof collapse chaos) बारिश के कारण हवाई अड्‌डे के आगे की छत में जलभराव हो गया था। इसके चलते यह हादसा हुआ। बता दें कि इससे पहले भी देश के प्रमुख हवाई अड्डों में से राजकोट एयरपोर्ट भी है जहां प्रतिदिन हजारों यात्री आते हैं। एक दिन पहले दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल एक की छत गिर गई थी। इसमें एक व्यक्ति की मौत होने के साथ कई लोग घायल हो गए थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *