Now Players Will Get Jobs : मंत्री ने बताया- पिछले पांच साल में उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची तक जारी नहीं हुई

Now Players Will Get Jobs : मंत्री ने बताया- पिछले पांच साल में उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची तक जारी नहीं हुई

Now Players Will Get Jobs: Minister said- In the last five years, even the list of excellent players has not been released.

Now Players Will Get Jobs: Minister said- In the last five years, even the list of excellent players has not been released.

रायपुर/नवप्रदेश। Now Players Will Get Jobs : सदन में साय सरकार ने एलान किया है कि अब खिलाड़ियों को नौकरी मिलेगी। छत्तीसगढ़ में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का प्रवाधान रखा गया है। पिछले पांच साल से उस दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए थे। यह रहस्योद्घाटन आज विधानसभा सत्र के अंतिम दिन किया गया। मंत्री ने बताया- पिछले पांच साल में उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची तक जारी नहीं हुई है।

भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने पूछा कि, क्या उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नौकरी देने की कार्रवाई की जाएगी। शुक्ला के सवाल पर जवाब देते हुए खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा- पिछली भूपेश बघेल सरकार के पांच सालों में न उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची प्रकाशित हुई, न कोई अलंकरण समारोह हुआ, न उन्हें नौकरी दी गई।

Now Players Will Get Jobs: Minister said- In the last five years, even the list of excellent players has not been released.
Now Players Will Get Jobs: Minister said- In the last five years, even the list of excellent players has not been released.

इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा- 5 सालों में इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया, मंत्री ने कह दिया, अद्भुत है ये। मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा- विष्णुदेव साय सरकार खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए तमाम कदम उठा रही है।

धर्मजीत बोले- पिछली सरकार में कोयला, दारु वाले असली खिलाड़ी

उनहोंने सदन को बताया कि, जल्द ही अलंकरण समारोह होने वाला है। आगे भी अलंकरण और उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित करने की प्रक्रिया होगी। इस पर भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा- पिछली सरकार में वास्तविक खिलाड़ियों को नौकरी नहीं मिलती थी, पता नहीं कहां-कहां से लाते थे, आप असली लोगों को नौकरी दीजिए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *