आज का बेबाक : अब कोई भी कानून को अंधा नहीं कह पाएगा

आज का बेबाक : अब कोई भी कानून को अंधा नहीं कह पाएगा

Now no one will be able to call the law blind

no one will call the law blind

No one will call the law blind: इंसाफ का तराजू से लेकर अंधा कानून तक अनेक फिल्मों में न्याय की देवी की प्रतिमा दिखाई गई थी उसको नया स्वरूप मिल गया है।

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने रिटायर होने से पहले यह अच्छा काम किया है कि उन्होंने न्याय की देवी की आंखों में बंधी पट्टी हटवा दी और उनके एक हाथ में तलवार की जगह संविधान की प्रति थमा दी।

उसके लिए चीफ जस्टिस को साधुवाद। इस बदलाव से न्यायिक व्यवस्था में कितना सुधार आएगा, यह तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन यह तय है कि अब कोई भी कानून को अंधा नहीं कह पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *