डेढ़ लाख रुपये हो तो चले जाइये मध्य प्रदेश, मिलेगा बीयर बार का लाइसेंस |

डेढ़ लाख रुपये हो तो चले जाइये मध्य प्रदेश, मिलेगा बीयर बार का लाइसेंस

now, madhya pradesh, bear bar license, 1.5 lakh rupees, available, madhya pradesh government, navpradesh

symbolic image

रायपुर/नवप्रदेश। अब (now) मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में बीयर बार (bear bar) का लाइसेंस (license) सिर्फ डेढ़ लाख रुपए (1.5 lakh rupees) में मिल जाएगा (available) । मध्य प्रदेश सरकार (madhya pradesh government) ने बीयर बार लाइसेंस प्रक्रिया संबंधी नियमों बड़ा बदलाव किया है।

वन क्षेत्रों से सटे रिजॉर्ट में बार लाइसेंस की प्रक्रिया सरल कर दी गई है। इसके साथ ही वन क्षेत्रों से सटे रिजॉर्ट में न्यूनतम कमरों की संख्या कम करने पर भी मुहर लग गई है। शनिवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ (chief minister kamalnath) की अध्यक्षता में हुई मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की  बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में कई अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *