संपादकीय: अब हाफिज सईद की गीदड़ भभकी

संपादकीय: अब हाफिज सईद की गीदड़ भभकी

Now Hafiz Saeed's threats

Now Hafiz Saeed's threats

Now Hafiz Saeed’s threats: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच जंग की संभावना बढ़ती जा रही है। यद्यपि अभी तक भारत की ओर से न तो सरकार ने और न ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान से जंग की बात कही है। लेकिन पाकिस्तान के हुक्मरान लगातार भारत की ओर से हमला किये जाने की बात कर रहे हैं और भारत को गीदड़ भभकी दे रहे हैं। अब इसमें कुख्यात आतंकवादी हाफिज सईद का भी नाम जुड़ गया है।

खुद हाफिज सईद डर के मारे पाकिस्तान में किसी अज्ञात जगह पर छुपा बैठा है और उसके समर्थकों ने पाकिस्तान में रैली निकाली है जिसमें हाफिज सईद की आवाज में टेप चलाया गया है। इसमें हाफिज सईद भारत को गीदड़ भभकी दे रहा है कि यदि भारत ने सिंधु नदी का पानी रोका तो खून की नदियां बहा दी जाएंगी।

गौरतलब है कि इसके पहले भी हाफिज सईद भारत के खिलाफ जहर उगलता रहा है लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से वह खामोश बैठा था लेकिन अब उसने फिर से भारत को धमकी दी है। दरअसल पाकिस्तान की सेना के हौसले जंग शुरू होने से पहले ही पस्त हो चुके हैं। वहां बड़ी संख्या में फौजी अफसर और सैनिक अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। पाकिस्तानी सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए ही अब पाकिस्तान में लशकर-ए-तैयबा और जैस-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठन पाकिस्तान में रैली करके भारत के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। और हाफिज सईद धमकी दे रहा है ताकि पाकिस्तानी सेना का मनोबल बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *