Twitter को नोटिस, 7दिनों में माँगा जवाब

notice to twitter,

नई दिल्ली/नवप्रदेश। गाजियाबाद पुलिस ने लोनी में बुजुर्ग व्यक्ति के वायरल वीडियो पर समाज में घृणा व विद्वेष फैलाने के लिए प्रेषित संदेश का ट्विटर द्वारा कोई संज्ञान नहीं लेने के लिए ट्विटर इंडिया (notice to twitter) के प्रबंध निदेशक को कानूनी नोटिस भेजा। उन्हें थाना लोनी बार्डर में 7दिन में बयान दर्ज करने को कहा गया है।