North Korea Nuclear Weapons : किम जोंग उन का कड़ा संदेश…अमेरिका-दक्षिण कोरिया को चेताया, कहा- “परमाणु ताकत बढ़ाना ही होगा”…

North Korea Nuclear Weapons
North Korea Nuclear Weapons : उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच चल रहे संयुक्त सैन्य अभ्यास पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात बेहद गंभीर होते जा रहे हैं और अब उत्तर कोरिया को अपनी परमाणु शक्ति को तेजी से विस्तार देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
युद्धपोत ‘चोए ह्योन’ का निरीक्षण
सरकारी मीडिया ‘केसीएनए’ के अनुसार, किम जोंग उन ने हाल ही में 5,000 टन क्षमता वाले परमाणु-सक्षम युद्धपोत ‘चोए ह्योन’ का निरीक्षण(North Korea Nuclear Weapons) किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका-दक्षिण कोरिया का संयुक्त अभ्यास उनकी “शत्रुता और युद्ध छेड़ने की मंशा” को दर्शाता है।
किम ने स्पष्ट किया कि इन अभ्यासों में परमाणु हथियारों की भागीदारी ने इसे और भी उकसावे वाला बना दिया है। इसलिए अब उत्तर कोरिया को सक्रिय और व्यापक कदम उठाने होंगे।
“स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर”
किम जोंग उन ने कहा – “डीपीआरके (उत्तर कोरिया) के चारों ओर सुरक्षा स्थिति लगातार बिगड़ रही है। ऐसे में हमें अपनी सैन्य नीति और रणनीति में बदलाव लाकर परमाणु ताकत को और मजबूत करना होगा।”
अमेरिका-दक्षिण कोरिया की तैयारी
यह बयान ऐसे समय आया है, जब अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने अपना वार्षिक संयुक्त अभ्यास ‘उल्ची फ्रीडम शील्ड’ शुरू किया है। इसमें करीब 21,000 सैनिक हिस्सा ले रहे(North Korea Nuclear Weapons) हैं, जिनमें से 18,000 दक्षिण कोरियाई हैं। दोनों देशों का कहना है कि यह अभ्यास पूरी तरह रक्षात्मक है, लेकिन उत्तर कोरिया इसे हमले की तैयारी मानता है।