चिदंबरम को राहत नहीं, लटकी गिरफ्तारी की तलवार, लुक आउट नोटिस जारी
-
अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए अब कल सुबह तक करना होगा इंतजार
नई दिल्ली/नवप्रदेश। पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम (Former Home Minister Chidambaram) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। दोपहर दो बजे सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में सुनवाई के बाद अब कल सुबह तक के लिये फिर इंतजार करना होगा।
सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में अब चिदंबरम (Chidambaram) की जमानत याचिका पर कल सुनवाई होगी। उधर उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है ताकि वे देश छोड़कर भाग न जाएं।
उल्लेखनीय है कि आईएनएक्स मीडिया केस (INX Media Case) में दिल्ली हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत की याचिका खारिज होने के बाद फ रार चल रहे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आज सुप्रीम कोर्ट से भी तत्काल राहत नहीं मिल पाई है।
जस्टिस एनवी रमना की पीठ ने केस के बिना लिस्टिंग हुए सुनवाई से इनकार कर दिया है और कहा कि इस मामले में उन्हें कल सुबह तक इंतजार करना होगा। इस केस को अब चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ही लिस्ट करेंगे। इससे पहले कोर्ट ने चिदंबरम की याचिका को भी दोषपूर्ण बताया था।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम (Chidambaram) का पक्ष रखते हुए वरिष्ठ वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने पूर्व वित्त मंत्री की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेरे क्लाइंट कहीं भाग नहीं रहे हैं।
हालांकि, इस पर कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता की याचिका दोषपूर्ण है और इसके त्रुटिरहित होने के बाद ही लिस्टिंग के लिए भेजा जा सकता है।
जस्टिस रमना ने कहा, ‘इससे अधिक हम और कुछ नहीं कर सकते। याचिकाकर्ता को कम से कम कल सुबह तक का इंतजार करना ही होगा। वरिष्ठ कांगे्रस नेता और राज्यसभा सांसद चिदंबरम के खिलाफ जारी किए गए लुकआउट नोटिस पर भी उनके वकील कपिल सिब्बल ने सवाल उठाया।
उन्होंने कोर्ट से कहा, ‘मेरे क्लाइंट कहीं भाग नहीं रहे और न छुपे हैं। इसके बावजूद उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया। सीबीआई ने उनके घर के बाहर भी नोटिस चस्पा किया है।