PM मोदी की रैली में काले कपड़े पहनने वालों को ‘नो एंट्री”, RSS कार्यकर्ता की टोपी प्रशासन ने उतारी
– PM Narendra modi visit varanasi: वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी खेल के मैदान में हुई बैठक
-प्रधानमंत्री का विरोध कोई न करे इसके लिए प्रशासन ने खास तैयारी की थी
वाराणसी। PM Narendra modi visit varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे की पृष्ठभूमि में प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे। बीएचयू के आईआईटी मैदान में प्रधानमंत्री मोदी को सुनने पहुंचे लोगों को काले रंग के कपड़े में नहीं आने दिया गया। इतना ही नहीं इस बार सुरक्षाकर्मियों ने लोगों की कमीजें और आरएसएस के स्वयंसेवकों की काली टोपी भी उतार दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेे आज वाराणसी (PM Narendra modi visit varanasi) में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी खेल के मैदान में एक बैठक की। प्रधानमंत्री मोदी का विरोध कोई न करे इसके लिए प्रशासन ने खास तैयारी की थी। इस समय, काली शर्ट या टी-शर्ट पहनने वालों के कपड़े उतार दिए गए या उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। खास बात यह है कि इस दौरान काला नकाब भी हटाने को कहा गया।
आरएसएस कार्यकर्ता को टोपी उतारने कहा –
पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए वर्दी और काली टोपी पहनकर आरएसएस का एक कार्यकर्ता पहुंचा था। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उनसे टोपी उतारने को भी कहा। इसके बाद ही उन्हें सभा स्थल पर जाने दिया गया। कुछ लोगों ने इसे सुरक्षा की दृष्टि से सही समझा। कुछ को यह अनुचित लगा।
21 आईपीएस और 10 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात
मोदी की सुरक्षा के लिए एनएसजी कमांडो और एटीएस कमांडो के अलावा सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के अधिकारियों की टीम भी है। केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों को भी बाहर सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।
इस व्यवस्था की जिम्मेदारी 21 आईपीएस अधिकारियों को सौंपी गई है। जिनके साथ 10 हजार से ज्यादा पुलिस और पीएसी के जवान विभिन्न जगहों पर तैनात हैं। शहर में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी शीर्ष बलों को तैनात किया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी जहां भी जा रहे हैं वहां नो-फ्लाइंग जोन बनाए गए हैं।