शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं, धरने पर बैठे अजय-राजेश-श्रीचंद

शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं, धरने पर बैठे अजय-राजेश-श्रीचंद

No action even after complaint, Ajay-Rajesh-Srichand sitting on dharna

BJP Action Mode

BJP Action Mode : गाजी नगर में एक ही मकान में 240 मतदाताओं का नाम दर्ज

रायपुर/नवप्रदेश। BJP Action Mode : जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक दलों का चुनावी रुख तेज होता जा रहा है।इन दिनों सबसे चर्चित मुद्दा बीरगांव इलाके के एक घर में सैकड़ों की संख्या में मतदाताओं का मिलना है।

आपको बताते चले कि 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में आम चुनाव है, इसमें से चार नगर पालिक निगमों शामिल है। बीरगांव उसी क्षेत्र में है जहां आगामी 20 दिसंबर को चुनाव होने वाला है, लेकिन भाजपा एक्शन मोड में है। बीरगांव के एक मोहल्ले गाजी नगर के वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की वजह से पूर्व मंत्रियों ने कलेक्टर दफ्तर के बाहर धरना दे दिया है। गुरुवार की दोपहर अजय चंद्राकर और राजेश मूणत धरने पर बैठ गए। इनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी और भाजपा युवा मोर्चा के नेता भी मौजूद हैं।

बीजेपी को हेराफेरी का शक

भाजपा (BJP Action Mode) ने कुछ दिन पहले गाजी नगर की वोटर लिस्ट जिला प्रशासन को सौंपी थी। इसमें 200 से ज्यादा वोटरों का पता एक ही मकान का था। इसे बड़ी गड़बड़ी बताकर भाजपा ने इस लिस्ट को रद्द करने की बात कही थी। भाजपा को शक है कि फर्जी तरीके से वोट के हेरफेर के मकसद से ऐसा किया गया है। शिकायत के बाद भी अब तक कार्रवाई न होने की वजह से पूर्व मंत्रियों की जोड़ी ने अब धरना दे दिया है। 20 दिसंबर को बीरगांव में 40 वार्ड के पार्षदों के लिए वोटिंग होनी है।

आयातित वाले से ही संभव : अजय चंद्राकर

राजेश मूणत ने बताया (BJP Action Mode) कि वार्ड क्रमांक.28 मौ.अब्दुल रऊफ वार्ड के गाजी नगर में एक ही मकान में 240 फर्जी मतदाताओं का नाम दर्ज है। ये बड़ा फर्जीवाड़ा है, मगर अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। बीरगांव के चुनाव संचालक अजय चंद्राकर ने कहा कि मैंने अपने पूरे कार्यकाल में 240 मतदाता वाला परिवार नहीं देखा। यह गाजी नगर में आयातित लोगों से ही संभव है और अगर इसको सुधारने का काम नहीं किया तो विरोध करने में हम पीछे नहीं रहेंगे।

ज्ञात हो कि 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में आम चुनाव होंगे। इसमें से चार नगर पालिक निगमों- बीरगांव, भिलाई, भिलाई-चरोदा और रिसाली शामिल है। पांच नगर पालिका परिषदों में सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चर्चा, जामुल, खैरागढ़, 6 नगर पंचायतों -प्रेमनगर, मारो, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ और भोपालपट्टनम में चुनाव होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *