NMDC के लिए संकट काल में देब बने 'सुमित', लगतार 5वें माह उत्पादन व बिक्री में इजाफा

NMDC के लिए संकट काल में देब बने ‘सुमित’, लगतार 5वें माह उत्पादन व बिक्री में इजाफा

NMDC, nmdc production and sale, nmdc cmd sumit deb, navpradesh,

nmdc, nmdc cmd Sumit Deb

NMDC : दिसंबर 5वां माह रहा जब 2020 में एनएमडीसी के उत्पादन तथा बिक्री में पिछले वर्ष की तुलना में दर्ज हुई वृद्धि

हैदराबाद/नवप्रदेश। एनएमडीसी (NMDC) के सीएमडी सुमित देब ने 2020 के चुनौतीपूर्ण कोरोना काल में भी एनएमडीसी की प्रगति को अनवरत बनाए रखने में अपने नाम को सार्थक कर दिया। बतौर सीएमडी एनएमडीसी के लिए देब सुमित (अच्छे दोस्त) साबित हुए। तभी तो
देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक नवरत्न कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड ने दिसंबर, 2020 में भी अपना प्रभावशाली कार्य निष्पादन जारी रखा।

वर्ष 2020 में दिसंबर 5वां माह रहा जब एनएमडीसी (NMDC) ने उत्पादन तथा बिक्री में पिछले वर्ष यानी 2019 की उसी अवधि की तुलना में वृद्धि दर्शाई है। दिसंबर, 2020 में लौह अयस्क का उत्पादन 3.86 मिलियन टन रहा जो कि दिसंबर, 2019 के 3.13 मिलियन टन उत्पादन पर 23.3 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है।

तीसरी तिमाही में उत्पादन

वित्त वर्ष 20 की तीसरी तिमाही में लौह अयस्क का उत्पादन 9.61 एमटी रहा जबकि वित्त वर्ष 19 की तीसरी तिमाही में उत्पादन 8.56 एमटी था जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 12.3 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है। दिसंबर, 2020 में लौह अयस्क की बिक्री 3.62 एमटी रही जो दिसंबर, 2019 की 3.04 एमटी बिक्री पर 19.1 फीसदी है।

तीसरी तिमाही में बिक्री

वित्त वर्ष 20 की तीसरी तिमाही में लौह अयस्क की बिक्री 9.44 एमटी रही जो वित्त वर्ष 19 की तीसरी तिमाही में हुई 8.44 एमटी बिक्री पर 11.8 फीसदी की वृद्धि है।

हर माह हो रहा कार्य निष्पादन में सुधार :

एनएमडीसी (NMDC) प्रत्येक माह क्रमश: अपने कार्य निष्पादन में सुधार कर रहा है तथा प्रत्येक माह अपने उत्पादन के स्तर में वृद्धि कर रहा है। पिछले कुछ महीनों तथा दिसंबर के कार्य निष्पादन से यह प्रदर्शित होता है कि वर्ष 2020 में प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद उत्पादन तथा बिक्री गत वर्ष के कार्य निष्पादन के मुकाबले अधिक रहेगी। इस कार्य निष्पादन से यह सिद्ध होता है कि एनएमडीसी किसी भी चुनौती का सामना करने तथा उद्योग में अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखने में समर्थ है।

सीएमडी ने नए वर्ष में भी जताई ऐसे ही उत्साह की उम्मीद

सुमित देब, सीएमडी, एनएमडीसी ने कहा कि कार्य निष्पादन में निरंतर प्रगति के कारण हम वर्ष को एक सकारात्मक स्थिति में समाप्त कर पाए हैं। हम विगत वर्ष के उत्पादन तथा वित्तीय, दोनों मानदंडों के संचयी आंकड़ों से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। मौजूदा संकट का सफलतापूर्वक सामना करने के लिए भारतीय इस्पात उद्योग के पुनरुद्धार में सहायता की आवश्यकता है तथा हम इस दिशा में अपना सर्वोत्तम प्रयास कर रहे हैं। एनएमडीसी ने सदैव राष्ट्र के हित को ध्यान में रखा है तथा हमें आशा है कि हम नए वर्ष में इस उत्कृष्ट कार्य निष्पादन को जारी रखेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *