NMDC: एनएमडीसी ने द्वितीय तिमाही में किया शानदार प्रदर्शन, 196 % वृद्धि के साथ मजबूत

NMDC: एनएमडीसी ने द्वितीय तिमाही में किया शानदार प्रदर्शन, 196 % वृद्धि के साथ मजबूत

NMDC, NMDC did a great performance in the second quarter, strong with a growth of 196%,

nmdc

हैदराबाद। NMDC: देश के सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पाथदक कंपनी एनएमडीसी ने वित्तीय वर्ष 22 के द्वितीय तिमाही टर्न ओवर और पीबीटी में क्रमश: 205 प्रतिशत और 196 प्रतिशत की वृद्धि के साथ एक और मजबूत तथा शानदार वित्तीय प्रदर्शन किया।

एनएमडीसी सीपी एल वाई की तुलना में उत्पादन और बिक्री दोनों में बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम रहा है। इस तिमाही में एनएमडीसी ने 8.77 मिलियनटन (एमटी) का उत्पादन किया और 8.99 मिलियनटन (एमटी) लौह अयस्क की बिक्री की ।

एनएमडीसी का टर्नओवर 2021-22 की दूसरी तिमाही में सीपीएलवाई के 2230 करोड़ रुपये के मुकाबले 6794 करोड़ रुपये है। एनएमडीसी की 2021-22 की द्वितीय तिमाही के लिए कर पूर्व लाभ (पीबीटी) पिछले वर्ष 2020-21 की द्वितीय तिमाही में रू 1063 करोड़के मुकाबले 196 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रू रू 3142 करोड़ रूपए है ।

एनएमडीसी की 2021-22 के द्वितीय तिमाही के लिए कर पश्चालत लाभ (पीएटी) में पिछले वर्ष 2020-21 की द्वितीय तिमाही में रू 774 करोड़ के मुकाबले 202 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रू 2341 करोड़ है। एनएमडीसी ने वित्तीाय वर्ष .22 के प्रथम अद्र्ध-वार्षिक के दौरान 17.68 एमटी का उत्पादन एवं 18.43 एमटी विक्री की है जो कि सीपीएलवाई से क्रमश: 44 प्रतिशत एवं 43 प्रतिशत अधिक है।

एनएमडीसी का टर्नओवर वित्तीमय वर्ष की प्रथम अद्र्ध-वार्षिक के दौरान 13,306 करोड़ तथा पीबीटी 7,405 करोड़ रूपए है जो कि सीपीएलवाई से क्रमश: 219 प्रतिशत तथा 306 प्रतिशत अधिक है। यह कंपनी का सर्वात्तम प्रथम अद्र्ध-वार्षिक परिणाम है।

श्री सुमितदेब, सीएमडी, एनएमडीसी ने कहा, उभरते बाजारों में लौह और इस्पारत की मांग में तेजी देखी गइ है। खनन उद्योग में एक प्रमुख प्रतिस्पर्धी के रूप में हमने सक्रिय उत्पादन वृद्धि पहल के साथ प्रतिक्रिया दी है और अब एक असाधारण तिमाही के साथ मांग के प्रति हमारी कुशल प्रतिक्रिया का लाभ उठा रहे हैं। हमारा लक्ष्य क्षमता विस्तार की पहल और डिजिटल बुनियादी ढांचे की प्रणाली पर ध्यान केंद्रित करना है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *