NMDC Lease Extended: छत्तीसगढ़ सरकार ने एनएमडीसी को दिया बड़ा आधार, जारी किया…
हैदराबाद/नवप्रदेश। एनएमडीसी (nmdc lease extended) की चार खदानाें की लीज की अवधि छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government) ने बढ़ा दी है। ये वो खदानें हैं, जिनकी लीज की अवधि मार्च 2020 में खत्म होने जा रही थी।
एनएमीडीसी (nmdc lease extended) की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government) के खनिज संसाधन विभाग ने मंगलवार, 17-12-2019 को इस संबंध में पत्र जारी किया है।
इसमें एनएमडीसी बेलाडीला प्रोजेक्ट की चार खदानों की लीज (lease) की अवधि 20 साल तक बढ़ाई गई है (extended)। इनमेंं बेलाडीला डिपॉजिट नंबर 5, 10, 14 व 14 एनएमजेड शामिल हैं।
एन. बैजेंद्र कुमार की रही अहम भूमिका
- माइनिंग लीज की अवधि बढ़ाने के लिए एनएमडीसी के चेयरमैन सह प्रबंधक निदेशक एन बैजेंद्र कुमार ने कमान संभाली।
- उनकी ओर से इसके लिए साल भर प्रयास चलते रहे, जिसके सफल परिणाम सामने आए।
- लीज की अवधि बढ़ाने के लिए एनएमडीसी ने छत्तीसगढ़ सरकार का आभार व्यक्त किया है।
एनएमडीसी के ‘संकट’ मोचक बने आईएएस एन. बैजेंद्र कुमार
एनएमडीसी ने काफी पहले ही शुरू किए थे प्रयास
- कंपनी की ओर से बेलाडीला प्रोजेक्ट की लीज के नवीनीकरण के लिए काफी पहले से ही प्रयास शुरू कर दिए गए थे।
- बेलाडीला सेक्टर की पांच खदानों में से चार की लीज अवधि बढ़ाई गई है।
- इन चार की उत्पादन क्षमता 29 मीलियन टन प्रति वर्ष है। जबकि एक खदान की लीज की अवधि वर्ष 2017 में ही बढ़ा दी गई थी।
- छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले से एनएमडीसी को बड़ा आधार मिला है।
कुल उत्पादन में छत्तीसगढ़ की ज्यादा हिस्सेदारी
- एनएमडीसी छह दशकों से लौह अयस्क के खनन कारोबार से जुड़ी है।
- इस कारोबार में यह सार्वजिनक क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है।
- देशभर में इसके तीन लौह अयस्क कॉम्प्लेक्स हैं।
- इनमें से दो छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में ही हैं।
- कंपनी के कुल उत्पादन में इनकी बड़ी हिस्सेदारी है।
- जबकि एक अन्य कॉप्लेक्स कर्नाटक के डोनीमलाई में है।