NIT Raipur : एनआईटी रायपुर में दो दिवसीय ‘प्लेस मंत्रा’ का किया गया आयोजन
रायपुर, नवप्रदेश। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के ‘सहयोग – द मेंटरशिप क्लब’ ने 7 जनवरी से 8 जनवरी, 2023 तक दो दिवसीय “प्लेस मंत्रा” का अयोजन किया । संस्थान की विभिन्न शाखाओं के छात्रों ने इस सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया । सत्र का आयोजन वर्चुअल मोड में किया (NIT Raipur) गया |
यह आयोजन मुख्य रूप से सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर , एनालिस्ट और कोर क्षेत्र से जुड़े रोजगार सम्बन्धी मौको और इस हेतु की जाने वाली तैयारियो पर केन्द्रित (NIT Raipur) था | इस कार्यक्रम के अतिथि वक्ता संस्थान से हाल ही में पास हुए कुछ पूर्व छात्र थे जो अपने क्षेत्र की शीर्ष कंपनियों जैसे – गूगल ,अमेजन, फ्लिपकार्ट ,आदि में कार्यरत (NIT Raipur) है |
पहले दिन आयोजित किए गए सत्र में मुख्य वक्ता गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रियांशी शर्मा, अमेज़न में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर वीरेन खत्री, फ्लिपकार्ट में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर मो. फैजान एवं एडोब में टेक्निकल स्टाफ मीनल मेहता थे | अपने अनुभवों के बताने के दौरान वक्ताओं ने छात्रों द्वारा किये गए विभिन्न प्रश्नों का उत्तर भी (NIT Raipur) दिया।
इस कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने शरुआती स्तर पर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की समझ’, ‘नेटवर्क की भूमिका, कॉलेज में आयोजित किये जाने वाले हैकाथॉन और प्रतियोगिताएं’,’सॉफ्टवेयर कम्पनियों में प्लेसमेंट के लिए क्लबों और समितियों की भूमिका’, ‘सर्टिफिकेशन का महत्व’, ‘प्रोजेक्ट वर्क का महत्व’ आदि पर चर्चा की गई ।
पहले दिन का दूसरा सत्र एनालिस्ट की भूमिकाओं से संबंधित था। इस सत्र के मुख्य वक्ता जेडएस एसोसिएट्स की बिजनेस एनालिस्ट साक्षी चौधरी, गोल्डमैन सैश से एनालिस्ट रचित कटियार , इमेजिनर फ्रैक्टल की ए. हरि प्रिया,
अमेजन के बिजनेस एनालिस्ट वैभव अग्रवाल थे। सत्र के दौरान ‘ एनालिस्ट होने के लिए आवश्यक शर्तें ‘, ‘एनालिटिक्स उद्योग में कैरियर’, ‘डेटा विज्ञान का महत्व ‘, ‘व्यावसायिक एनालिस्ट बनाम डाटा एनालिस्ट ‘ आदि विषयों पर चर्चा की (NIT Raipur) गई ।
दूसरे दिन कोर जॉब रोल्स पर आयोजित किए गए सत्र के मुख्य वक्ता माइनिंग ब्रांच से वेदांता में कार्यरत ओ. प्रमिला, इलेक्ट्रिकल ब्रांच से पासआउट शिखर सचन, केयर्न इंडिया में कार्यरत सौरभ बर्मन, एल एंड टी कंस्ट्रक्शन में कार्यरत पुजारी स्वामीनाथ थे| सत्र के दौरान वक्ताओ ने गेट परीक्षा में अच्छा स्थान प्राप्त करने के लिए अपने प्रमुख विषयों का सटीक अध्ययन करना और लगातार मेहनत करने पर जोर दिया |
अपने साक्षात्कार अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि समूह चर्चा के दौरान करेंट अफेयर्स की जानकारी होना विशेष भूमिका निभाता है | इस क्षेत्र में महिलाओं के लिए भी नौकरी की अपार संभावनाएं है | सत्र में पीएसयू और कौशल विकास से सम्बन्धी प्रश्नों के महत्व पर भी चर्चा की गई ।
सभी सत्रों के अंत में छात्रों ने वक्ताओं से प्रश्न किए, जिसमें वक्ताओं ने उनकी सारी समस्याओं का उत्तम हल बताया | इस आयोजन को सफल बनाने के लिए ‘सहयोग – द मेंटरशिप क्लब’ ने संस्थान के छात्रों और आयोजन के वक्ताओ के प्रति अपना धन्यवाद प्रकट किया |