NIT: एनआईटी रायपुर में स्वच्छता और सस्टेनिबलिटी प्रमोशन हुआ संपन्न
रायपुर, नवप्रदेश। महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल ऑफ रूरल एजुकेशन (MGNCRE) डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के द्वारा एन.आई.टी,रायपुर में स्वच्छता और सस्टेनिबलिटी प्रमोशन संपन्न हुआ।
जिसमे संस्थान मैं स्वच्छता रिलेटेड एक्टिविटी जैसे ग्रीनरी, प्लांटेशन, सोलर एनर्जी, सेनिटेशन,ड्रेनेज सिस्टम, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर रीसाइक्लिंग एवम ट्रीटमेंट, लैंड, वेस्ट और वाटर मैनेजमेंट के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई| संस्थान द्वारा किए जा रहे इन सराहनीय कार्यों को एम.जी.एन.सी.आर.ई के प्रोजेक्ट एसोसिएट तंज़ीर खान के द्वारा दर्ज किया गया।
इस दौरान एन आई टी रायपुर के रजिस्ट्रार डॉ आरिफ खान और संस्थान के प्रोफेसर डॉ. डी. सी. झरिया, डॉ. कफील् सिद्दीकी, डॉ मणिकांत वर्मा, डॉ मृदु साहू और एस पी श्रीवास्तव के साथ साथ अन्य प्रध्यापक और छात्रगण मौजूद रहे ।