NIT : एनआईटी रायपुर के निदेशक ने सीएसआईआर-आईएचबीटी में ग्रामीण आजीविका पर दिया व्याख्यान
![NIT,](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2022/06/78b3d813-dbf7-4f25-9e49-9bcd9402a53e.jpg)
रायपुर, नवप्रदेश। सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर, उन्नत भारत अभियान (यूबीए) और विज्ञान भारती (विभा) ने संयुक्त रूप से सीएसआईआर प्रौद्योगिकियों के प्रसार के लिए दो दिवसीय प्रौद्योगिकी प्रदर्शन और नेटवर्किंग मीट का आयोजन किया है,
ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड के दौरान पैदा हुई स्थिति को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों मैं आजीविका के अवसर पैदा किए जा सकें। यह आयोजन 29 से 30 जून 2022 तक सीएसआईआर-हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्नोलॉजी संस्थान (आईएचबीटी), पालमपुर, हिमांचल प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है।
![](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2022/06/a84b3f50-ad76-4f88-9f66-af48c7710dbc-473x1024.jpg)
डॉ. ए.एम. रावाणी, निदेशक, एनआईटी रायपुर ने इस कार्यक्रम मैं उन्नत भारत अभियान के माध्यम से फास्ट-ट्रैकिंग ग्रामीण आजीविका पर एक विशेष व्याख्यान दिया । उन्होंने अपने व्याख्यान मैं कोविड लॉकडाउन के दौरान एन आई टी,रायपुर, क्षेत्रीय समन्वयक संस्थान, उन्नत भारत अभियान द्वारा किए गए कार्यों के बारे मैं बताया |
उन्होंने संस्थान द्वारा 7 गांवों में किए गए आवश्यक वस्तुओं के वितरण और कोविड का मुकाबला करने के लिए ग्रामीण बुनियादी ढांचे के माध्यम से ग्रामीण विकास पर आधारित ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे मैं जानकारी दी | इसके अलावा उन्होंने संस्थान द्वारा सहयोगी संस्थाओं,उन्नत भारत अभियान की हाल ही मैं की गई।
निरीक्षण यात्राओं और प्रगति पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने एनआईटी रायपुर, क्षेत्रीय समन्वयक संस्थान, उन्नत भारत अभियान द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए वार्ता का समापन किया। डॉ. सुधाकर पांडे, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, क्षेत्रीय समन्वयक, यूबीए भी इस सत्र के दौरान उपस्थित रहे ।